• breaking
  • Chhattisgarh
  • कोरोना महामारी के बीच डराने लगा डेंगू… अब तक 3 की मौत, प्रदेश में 375 मामले आए सामने

कोरोना महामारी के बीच डराने लगा डेंगू… अब तक 3 की मौत, प्रदेश में 375 मामले आए सामने

3 years ago
180

dengue की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi - Zee  News Hindi

रायपुर 30 अगस्त 2021/ कोरोना महामारी के बीच छत्तीसगढ़ में डेंगू के मामले डराने लगे हैं। राजधानी में डेंगू बुखार एक नई मुसीबत लेकर आया है। शहर में तो डेंगू अब जानलेवा हो चला है। पिछले दिनों समता कॉलोनी निवासी एक 43 वर्षीय महिला की डेंगू से मौत हो गई। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। रायपुर में पिछले 20 दिनों के अंदर अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।

सामने आया है कि समता कॉलोनी निवासी डिम्पल अग्रवाल (43) की पिछले दिनों इलाज के दौरान मौत हो गई। शहर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। परिजनों ने बताया, उनको बुखार आ रहा था। 19 अगस्त को जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका प्लेटलेट्स गिर रहा था। बाद में शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। हालांकि उनकी मौत की असल तारीख का पता नहीं चल पाया है। रायपुर जिले में अभी तक तीन मरीजों की डेंगू से मौत हो चुकी है। 19 दिन पहले अभनपुर के एक युवक और रायपुर की एक 13 वर्षीय लड़की की डेंगू से मौत हुई थी। प्रदेश भर में डेंगू के 375 मामले सामने आए हैं। उनमें 313 अकेले रायपुर में ही हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने अभियान चलाने के निर्देश दिए

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी रायपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने इसके लिए एक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए पानी को इकट्‌ठा होने से रोकना होगा। इसके लिए सभी नागरिकों के सहयोग की भी जरूरत होगी।

Social Share

Advertisement