• breaking
  • Chhattisgarh
  • सांड को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराई कार, 3 घंटे बाद गाड़ी से निकली दो लाशें; जन्मदिन मनाकर घूमने निकले थे

सांड को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराई कार, 3 घंटे बाद गाड़ी से निकली दो लाशें; जन्मदिन मनाकर घूमने निकले थे

3 years ago
169
आगरा में कार पलटने से चार लोगों की मौत, दो अन्य घायल - Agra road accident  today car overturned people died - Latest News & Updates in Hindi at  India.com Hindi

 

 

 

 

 

रायपुर 29 अगस्त 2021/    रायपुर की एयरपोर्ट रोड पर शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 12:00 से 1:00 बजे के आस-पास इस सड़क पर स्विफ्ट डिजायर कार एक मवेशी से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया जबकि उसके दो साथियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर तेलीबांधा, राखी और माना थाने की पुलिस टीम में पहुंची। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। सभी जन्मदिन की पार्टी मनाकर घूमने निकले थे।

यह है पूरा मामला
अब तक की जांच में सामने आए तथ्यों के मुताबिक, तीन युवक अपनी कार से काफी तेज गति में रायपुर की तरफ जा रहे थे। तभी एयरपोर्ट मोड़ के पास सांड से इनकी गाड़ी टकरा गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ी और इसके बाद डिवाइडर पर लगे लाइट के एक खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह पिचक गई। अंदर बैठे तीनों युवक ने इसमें बुरी तरह से फंस गए। राहगीरों ने फौरन पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही हालात का जायजा लिया। कार की हालत और उसमें फंसे तीनों युवकों को देख जेसीबी और क्रेन को बुलवाया। तब तक कुछ राहगीर भी जमा हो गए थे। सभी मिलकर गाड़ी के अंदर से युवकों को निकालने का प्रयास कर रहे थे। मगर बात नहीं बनी। कार के दरवाजे भी नहीं खुल रहे थे। अंदर से एक युवक के हल्के करहाने की आवाज आ रही थी। जेसीबी और क्रेन की मदद से कार को हटाया गया गैस कटर से कार के दरवाजों को काटा गया। फिर अंदर से घायल युवक को निकाला गया।

माना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर ही दो युवकों की मौत हो चुकी थी। इनके शव बुरी तरह से कार में फंस गए थे। कार का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की वजह से उनके शवों को बाहर निकालने में करीब 3 घंटे तक का समय लग गया।

Social Share

Advertisement