- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- 54 विधायकों संग विस्तारा की फ्लाइट से 28 अगस्त की दोपहर 2.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे CM भूपेश बघेल
54 विधायकों संग विस्तारा की फ्लाइट से 28 अगस्त की दोपहर 2.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे CM भूपेश बघेल
3 years ago
145
0
रायपुर 28 अगस्त 2021/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एअरपोर्ट पर चहलकदमी बढ़ गयी है। सुरक्षा के इंतजाम कर दिये गये हैं। बैरीकेट्स लगा दिये गये हैं। 28 अगस्त 2021 को अपने 54 साथी विधायकों के साथ सीएम भूपेश बघेल यहां दिल्ली से लैंड करेंगे। सीएम भूपेश बघेल विस्तारा की फ्लाइट से दोपहर 2.30 बजे यहां पहुंचेंगे।
पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां भूपेश बघेल के भव्य स्वागत की तैयारी की है। यह 24 अगस्त 2021 के बाद सप्ताह भर के भीतर दूसरा मौका है जब भूपेश बघेल के समर्थक एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
इससे पहले 24 अगस्त 2021 को रायपुर एअरपोर्ट पर पार्टी नेताओं ने भूपेश बघेल का स्वागत किया था। 24 अगस्त को भी वे दिल्ली से राहुल गांधी से मिलकर वापस लौटे थे।
यह है पूरा मामला
- 27 अगस्त 2021 को दिल्ली में छत्तीसगढ़ का सीएम बदले जाने को लेकर गहमागहमी रही।
- रात करीब आठ बजे यह संदेश आया कि आल इज ओके। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के कैप्टेन बने रहेंगे।
- इस फैसले के बाद से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के समर्थक बेहद खुश हैं।