• breaking
  • Chhattisgarh
  • कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा! बस और कार की टक्कर में मरवाही विधायक के बेटे सहित 3 की मौत

कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा! बस और कार की टक्कर में मरवाही विधायक के बेटे सहित 3 की मौत

3 years ago
162

Chhattisgarh: कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा! बस और कार की टक्कर में मरवाही विधायक के बेटे सहित 3 की मौत

 

 

 

 

 

कोरबा  24 अगस्त 2021/    छत्तीसगढ़  के कोरबा  जिले में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बस और कार में भिड़ंत से मरवाही कांग्रेस विधायक के बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों के शव कार में ही फंस गए. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकला गया. पुलिस ने  तीनों के शवों को अस्पताल में रखवाया दिया है.

दरअसल, ये हादसा कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में हुआ है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक के बेटे प्रवीण कुमार ध्रुव विद्युत विभाग में सहायक अभियंता (असिस्टेंट इंजीनियर) थे. वे अपने साथी जेई (जूनियर इंजीनियर) कुशल कुमार कंवर और ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते के साथ किसी काम से बिंझरा गए हुए थे. वहां से देर रात लगभग1 बजे सभी कार से बांगो वापस लौट रहे थे. बरपाली के पास पहुंचे थे कि पेट्रोल पंप के सामने अंबिकापुर की ओर से आ रही रॉयल बस से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई. गाडियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक के के ध्रुव कटघोरा पहुंच गए हैं और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Social Share

Advertisement