• breaking
  • Chhattisgarh
  • सूरजपुर में SDM का क्लर्क 5 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार; जमीन डायवर्जन के लिए मांगे थे 50 हजार रुपए

सूरजपुर में SDM का क्लर्क 5 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार; जमीन डायवर्जन के लिए मांगे थे 50 हजार रुपए

3 years ago
147
डायवर्जन शाखा में क्लर्क ने जैसे ही किसान से रुपए लिए टीम ने उसे धर दबोचा।  - Dainik Bhaskar

 

 

 

 

 

सूरजपुर 23 अगस्त 2021/     छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में सोमवार को ACB टीम ने SDM कार्यालय में पदस्थ क्लर्क को 5 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। क्लर्क ने जमीन डायवर्जन के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। इसी की पहली किश्त लेते हुए टीम ने उसे दबोच लिया। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। क्लर्क को पकड़ने के लिए ACB की 9 सदस्यीय टीम पहुंची थी।

जानकारी के मुताबिक, रामानुज नगर निवासी एक किसान ने अपनी 0.02 हेक्टेयर जमीन के व्यवसायिक डायवर्जन के लिए SDM कार्यालय में आवेदन किया था। आरोप है कि इस पर कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 क्लर्क मुनेश्वर राम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। किसान ने इतने रुपए एक साथ देने में असमर्थता जताई। इस पर किश्त में रुपए देने का दोनों के बीच सौदा तय हुआ।

पहली किश्त लेते ही गिरफ्त में आया क्लर्क
रुपए देने की जगह किसान ने अंबिकापुर स्थित ACB कार्यालय में शिकायत कर दी। ACB ने शिकायत कर सत्यापन के बाद ट्रैप तैयार किया। तय तारीख पर सोमवार को किसान रिश्वत की पहली किश्त 5 हजार रुपए देने के लिए SDM कार्यालय पहुंचा। यहां डायवर्जन शाखा में क्लर्क ने जैसे ही किसान से रुपए लिए टीम ने उसे धर दबोचा।

Social Share

Advertisement