• breaking
  • Chhattisgarh
  • कुम्हारी जलाशय से सिंचाई के लिए सुहेला क्षेत्र के किसानों को पानी देने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिए निर्देश का कांग्रेस ने किया स्वागत

कुम्हारी जलाशय से सिंचाई के लिए सुहेला क्षेत्र के किसानों को पानी देने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिए निर्देश का कांग्रेस ने किया स्वागत

3 years ago
101

 

 

 

 

रायपुर 17 अगस्त 2021/  कुम्हारी जलाशय से सिंचाई के लिये सुहेला क्षेत्र के किसानों को पानी देने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश का कांग्रेस ने स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का यह फैसला सूखती फसलों को बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की समस्या को जानसमझकर किसान हित में यह बड़ा फैसला लिया है। कुम्हारी जलाशय से भी किसानों को सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के सुहेला क्षेत्र के किसानों को जलाशय से पानी उपलब्ध कराने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से कहा है कि किसानों को सिंचाई के लिए आवश्यक पानी उपलब्ध हो, उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो।

Social Share

Advertisement