• breaking
  • Chhattisgarh
  • राज्य सरकार ने मोहर्रम की छुट्टी में किया बदलाव… पढ़ें संशोधित निर्देश

राज्य सरकार ने मोहर्रम की छुट्टी में किया बदलाव… पढ़ें संशोधित निर्देश

3 years ago
214

 

 

 

 

 

 

 

रायपुर 16 अगस्त 2021/ छत्तीसगढ़ में अब मोहर्रम की छुट्टी 19 को नहीं 20 अगस्त को होगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में संशोधित अवकाश के निर्देश भी जारी कर दिये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से पूर्व में जारी अवकाश सूची में मोहर्रम की छुट्टी 19 अगस्त को रखी गयी थी। जिसमें अब संशोधन किया गया है। मोह्रर्रम की छुट्टी अब 20 अगस्त 2021 शुक्रवार को मिलेगी।

✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:-छत्तीसगढ़ में मोहर्रम की छुट्टी में बदलाव, जानिए किस  दिन दी गई सरकारी छुट्टी… | Rgh News

 

 

 

मुस्लिम समाज के अधिकृत संगठनों के द्वारा अवगत कराया गया है कि चांद के अनुसार 20 अगस्त को बरोज जुमा मोहर्रम आशूरा पड़ेगा। अतएव राज्य शासन दिनांक 19 अगस्त 2021 दिन गुरूवार के लिए घोषित अवकाश को निरस्त करते हुए दिनांक 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को मोहर्रम के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है।

आपको बता दें कि इससे पहले मोहर्रम की छुट्टी को लेकर प्रदेश में काफी असमंजस की स्थिति थी। दिल्ली में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों की छुट्टी में बदलाव कर लिया था, लेकिन छत्तीसगढ़ में इस संदर्भ में किसी भी तरह के निर्देश नहीं देख कई कर्मचारी संगठनों ने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन अब राज्य सरकार ने छुट्टी में बदलाव किया है।

Social Share

Advertisement