- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस मेरे खून में’ मैं इस विचारधारा को कभी नहीं छोड़ूंगा, मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर इस्तीफे की खबर का किया खंडन
कांग्रेस मेरे खून में’ मैं इस विचारधारा को कभी नहीं छोड़ूंगा, मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर इस्तीफे की खबर का किया खंडन
3 years ago
168
0
रायपुर 07 अगस्त 2021/ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने ट्वीट कर इस्तीफे की खबर का खंडन किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा है कि इस्तीफे की खबर असत्य और निराधार है। अज्ञात लोगों की ओर से इस्तीफे की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है।
सिंहदेव ने आगे लिखा है कि, मैं दोहराता हूं, कांग्रेस मेरे खून में है। मैं इस विचारधारा को कभी नहीं छोड़ूंगा। मंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच मनमुटाव की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद टीएस सिंहदेव के इस्तीफे की खबर भी तेजी से फैली।
हालांकि इसका खंडन करते हुए इसे महज एक अफवाह बताया गया है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के कार्यालय ने इस्तीफे की खबर का खंडन करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद खबर है। मंत्री के खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है।