- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- लंबे समय तक बंद स्कूलों में फिर लौटी रौनक
लंबे समय तक बंद स्कूलों में फिर लौटी रौनक
3 years ago
119
0
रायपुर 02 अगस्त 2021/ कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय तक बंद रहे स्कूलों में अब फिर से रौनक लौटने लगी है। सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं-12वीं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। एक से 5वीं तक के लिए कुछ जिलों में पंचायत और पार्षदों की अनुमति से स्कूल खोले गए हैं। हालांकि 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही हैं। संक्रमण की वजह से पिछले साल मार्च से ही स्कूल पूरी तरह बंद कर दिए गए थे।
हालांकि, इस साल फरवरी में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कुछ दिन के लिए स्कूल खोले गए थे। रायपुर में माना और लाखेनगर के स्कूलों के अलावा ज्यादातर स्कूल खुले। हालांकि, पहले दिन स्कूल आने वाले छात्रों की संख्या कम ही रही। स्कूल में सभी को स्क्रीनिंग के बाद ही एंट्री दी गई।