- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- ढाबे पर दरबार लगाकर करता था घूसखोरी, खुलेआम उगाही का वीडियो सामने आया तो SSP ने किया लाइन अटैच
ढाबे पर दरबार लगाकर करता था घूसखोरी, खुलेआम उगाही का वीडियो सामने आया तो SSP ने किया लाइन अटैच
रायपुर 29 जुलाई 2021/ ढाबे पर वसूली का दरबार लगाकर घूसखोरी करने वाले कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई हुई है। रायपुर के SSP अजय यादव ने उसे लाइन अटैच कर दिया है। इस घूसखोर कॉन्स्टेबल का नाम गंगा प्रसाद तिवारी है। पिछले कई सालों से ये उरला थाने में पदस्थ है और इलाके में होने वाले कई अवैध धंधों को पैसे लेकर संरक्षण देने का काम कर रहा था। एक ऐसी ही वसूली का वीडियो सामने आने के बाद गंगा प्रसाद के खिलाफ पुलिस विभाग ने एक्शन लिया है। सूत्रों की मानें तो अब इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की जा रही है।
यह है पूरा मामला
जो वीडियो कॉन्स्टेबल गंगा प्रसाद के रुपए वसूलने की करतूत का खुलासा कर रहा है, वो पुराना है। लॉकडाउन के पहले शराब दुकानें और इसका अवैध धंधा करने वालों से गंगा बात करता दिख रहा है। वो धमकाता दिख रहा है कि तुम्हारी चोरी पकड़वाऊं, इस पर शराब बेचने वाला कह रहा है मैं तो रुपए दे ही रहा हूं और दे दूंगा, अब क्या मेरी जान लेंगे। इसके बाद रुपए गिनकर गंगा प्रसाद ने अपनी जेब में रख लिए। ये वीडियो उरला इलाके एक ढाबे पर शूट किया गया था। ऐसी बात भी सामने आई है कि अक्सर गंगा यहीं बैठकर लोगों से रुपए लिया करता था।
आराम से नोट गिनता गंगा प्रसाद।
पिछले सप्ताह भी पकड़े गए थे घूसखोर
लगभग 8 दिन पहले 23 जुलाई को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शिक्षा विभाग के दो बड़े अफसरों को घूस लेते गिरफ्तार किया है। एक बलौदाबाजार जिले के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) कार्यालय में कर्ल्क राम बंजारे का है। दूसरा रायपुर के लोक शिक्षण विभाग का सहायक संचालक एनके अग्रवाल है। दोनों ही जगहों पर ACB की टीम ने ट्रैप सेट किया। इनकी शिकायत करने वालों के साथ टीम पहुंची हुई थी। रुपए लेते वक्त दोनों ही घूसखोर अफसरों को पकड़ लिया गया।