- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर के युवाओं को आईटीआई माना में मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण, जल्द करें आवेदन
रायपुर के युवाओं को आईटीआई माना में मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण, जल्द करें आवेदन
रायपुर 31 जुलाई 2021/ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रायपुर जिले के युवाओं से आईटीआई माना में आवेदन मंगाए गए हैं। इलेक्ट्रिकल बाइंडर और इंडस्ट्रीयल इलेक्ट्रीशियन व्यवसायों में निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के सहायक संचालक केदार पटेल ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले के वे युवा जो कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं। जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है, वे 4 अगस्त तक आईटीआई माना के प्राचार्य या जिला कौशल विकास प्राधिकरण कक्ष क्रमांक 10 कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर में आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक युवा, मोबाइल नंबर 9826403108 में भी अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता, कोर्स का नाम एवं शैक्षणिक योग्यता लिख कर, व्हाट्सअप या एसएमएस से भी आवेदन कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण 4 माह का है। युवाओं के लिए पूर्णतः निशुल्क है। प्रशिक्षण अवधि में सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।