• breaking
  • Chhattisgarh
  • शासकीय और निजी स्कूलों में 2 अगस्त से प्राइमरी और 10वीं-12वीं की कक्षाओं का होगा संचालन

शासकीय और निजी स्कूलों में 2 अगस्त से प्राइमरी और 10वीं-12वीं की कक्षाओं का होगा संचालन

3 years ago
120
Breaking: शासकीय और निजी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 2 अगस्त  से संचालित होंगी-glibs.in

 

 

 

रायपुर 30 जुलाई 2021/    छत्तीसगढ़ में सरकारी और निजी स्कूल लंबे समय के बाद अनलॉक होने जा रहे हैं। सोमवार यानी 2 अगस्त से स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन होगा। लेकिन 2 अगस्त को सभी कक्षाएं नहीं चलेंगी। प्राइमरी की कक्षाओं के अलावा केवल, 8वीं, 10वीं और 12वीं की पढ़ाई ही कक्षाओं में कराई जाएगी।

स्कूल शिक्षा विभाग के एक फैसले के मुताबिक 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाओं का संचालन अभी नहीं किया जाएगा। सोमवार से उन्हीं जिलों में कक्षाएं चलाई जाएंगी जहां कोरोना संक्रमण की साप्ताहिक दर एक प्रतिशत से कम रह गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया, राज्य सरकार के निर्णय अनुसार वर्तमान में 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की ऑफलाईन कक्षाएं प्रारंभ नहीं की जा रही हैं। भविष्य में इन कक्षाओं को संचालित करने का निर्णय राज्य शासन द्वारा जिलों में कोरोना संक्रमण दर में निरंतर संभावित गिरावट और उसके प्रसार के सम्यक आंकलन के बाद लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में इन ऑफलाईन कक्षाओं के अलावा सभी स्तर की ऑनलाईन कक्षाएं पूर्व की भांति चलती रहेंगी।

स्थानीय प्रशासन की अनुशंसा जरूरी

पिछले दिनों राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था। 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए सरकार ने 2 अगस्त की तारीख तय कर दिया था। लेकिन दूसरी कक्षाओं के लिए स्थानीय शासन की अनुशंसा को अनिवार्य कर दिया गया था। इसके मुताबिक पहली से लेकर 5वीं कक्षा तक तथा मिडिल स्कूल में 8वीं कक्षा के संचालन के पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत और स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा आवश्यक होगी। शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद और स्कूल की पालक समितियों की अनुशंसा जरूरी है।

Social Share

Advertisement