• breaking
  • News
  • विपक्ष की नारेबाजी के चलते दोनों सदन कल 11 बजे तक के लिए स्थगित, हंगामे के बीच ही पास हुए 4 बिल

विपक्ष की नारेबाजी के चलते दोनों सदन कल 11 बजे तक के लिए स्थगित, हंगामे के बीच ही पास हुए 4 बिल

3 years ago
137

Parliament Session | Parliament Budget Session LIVE Updates; Rajya  Sabha,Farmers Protest (Kisan Andolan) And Agricultural Laws | कृषि कानूनों  को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, दोनों ...

नई दिल्ली 29 जुलाई 2021/    पेगासस जासूसी, कृषि कानूनों और दूसरे मुद्दों को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा जारी है। गुरुवार को भी संसद में शोरगुल के चलते कामकाज नहीं हो पाया। ऐसे में दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद सदन पहले 12 बजे तक, फिर 2 बजे तक और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।

लोकसभा में यही स्थिति रही। हंगामे के चलते पहले कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। फिर दोबारा कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन हंगामा जारी रहा। ऐसे में सदन 12.30 तक स्थगित करना पड़ा। इसके बाद भी हंगामा नहीं रुका तो सदन की कार्यवाही 2 बजे तक रोक दी गई। 2 बजे कार्यवाही फिर से शुरू होने पर भी विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा। ऐसे में लोकसभा भी शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

दोनों सदन दिनभर के लिए स्थगित करने से पहले हंगामे के बीच ही तीन बिल पास कर दिए गए। राज्यसभा में द कोकोनट डेवलपमेंट बोर्ड (अमेंडमेंट) बिल, द फैक्टरिंग रेगुलेशन (अमेंडमेंट) बिल वहीं लोकसभा में द एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (अमेंडमेंट बिल) और द इनलैंड वेसल्स बिल बिना बहस के पास कर दिए गए।

Social Share

Advertisement