• breaking
  • Chhattisgarh
  • चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीन ट्वीट

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीन ट्वीट

3 years ago
135
हम सार्वजनिक क्षेत्र के पक्षधर उनकी तरह जनता की संपत्ति बेच नहीं रहे हैं

 

 

 

 

 

रायपुर/27 जुलाई 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज मामले में लगातार तीन ट्वीट किये।

ट्वीट 1- चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज पर प्रकाशित एक समाचार पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वे सब निराधार है।
यह प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज और सैकड़ों छात्रों के भविष्य को बचाने का प्रयास है।

इससे एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने का समय बचेगा व हर साल प्रदेश को डेढ़ सौ डॉक्टर मिलेंगे।

ट्वीट 2 -जहां तक रिश्तेदारी और निहित स्वार्थ का सवाल है तो मैं अपने प्रदेश की जनता को यह बताना चाहता हूं कि भूपेश बघेल उसके प्रति उत्तरदायी है और उसने हमेशा पारदर्शिता के साथ राजनीति की है, सरकार में भी हमेशा पारदर्शिता ही होगी। सौदा होगा तो सब कुछ साफ हो जाएगा।

ट्वीट 3-यह खबर कल्पनाशीलता की पराकाष्ठा से उपजा विवाद है। जिसे मैं चुनौती देता हूं।

अगर जनहित का सवाल होगा तो सरकार निजी मेडिकल कॉलेज भी ख़रीदेगी और नगरनार का संयंत्र भी।

हम सार्वजनिक क्षेत्र के पक्षधर लोग हैं और रहेंगे।

हम उनकी तरह जनता की संपत्ति बेच नहीं रहे हैं।

Social Share

Advertisement