- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- 24 जुलाई को प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का का रायपुर आगमन
24 जुलाई को प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का का रायपुर आगमन
रायपुर 22 जुलाई 2021/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2021 शनिवार को दोपहर 3.50 बजे नईदिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर पहुंचकर नेता द्वय शाम 5 बजे वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे।
दिनांक 25 जुलाई 2021 रविवार को दोपहर 12 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे निगम मंडल आयोग में नियुक्त पदाधिकारियों से भेंट, चर्चा एवं कार्यो की समीक्षा करेंगे।
दिनांक 26 जुलाई 2021 सोमवार को प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे। शाम 4.20 बजे इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे। 25 जुलाई को प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का रात्रि 8.20 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा नईदिल्ली के लिये रवाना होंगे।