• breaking
  • Chhattisgarh
  • मानसून सत्र को लेकर बिलासपुर बीजेपी विधायकों ने भूपेश सरकार, केंद्र सरकार से कोरोना काल के दौरान मिले अनुदान का हिसाब मांगने की तैयारी कर रही है।

मानसून सत्र को लेकर बिलासपुर बीजेपी विधायकों ने भूपेश सरकार, केंद्र सरकार से कोरोना काल के दौरान मिले अनुदान का हिसाब मांगने की तैयारी कर रही है।

3 years ago
120

 

 

 

 

 

रायपुर, 18 जुलाई 2021/    26 जुलाई से विधानसभा मानसून सत्र शुरू होने वाला है जो 30 जुलाई तक चलेगा। बीजेपी की ओर से तैयारी शुरू हो चुकी है। राज्य सरकार के मुनाफे को लेकर प्रश्न करने की तैयारी की गई है। इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार को केंद्र से कितना अनुदान प्राप्त हुआ है इनका हिसाब मांगा गया हैं। बीजेपी का कहना है भूपेश सरकार कोरोना काल के दौरान केंद्र पर उन्हें सहयोग नहीं देने की बात कहती आई है। सवाल जवाब साथ ही बीजेपी की ओर से इस सत्र में भूपेश सरकार द्वारा लगाई गई रोक को लेकर भी सवाल किया जाएगा। बिलासपुर जिला राजनीतिक तौर पर राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। बिलासपुर में कुल 6 विधानसभा सीट आती है, जिनमें से 3 पर बीजेपी है। बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, मस्तूरी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्ण मूर्ति विधायक रजनीश सिंह इस बार मानसून सत्र में बिलासपुर रवाना होंगे ।

 

Social Share

Advertisement