- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में सभी दुकानें रात 10 बजे तक खुल सकेंगी, नाइट कर्फ्यू खत्म, यात्रा करने से पहले दिखानी होगी निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट
रायपुर में सभी दुकानें रात 10 बजे तक खुल सकेंगी, नाइट कर्फ्यू खत्म, यात्रा करने से पहले दिखानी होगी निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट
रायपुर 17 जुलाई 2021/ राजधानी रायपुर में अब नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने शुक्रवार शाम एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक अब शहर की सभी दुकानों को रात 10 बजे तक खोली जा सकेंगी। शनिवार से शहर वापस से अपनी पुरानी व्यवस्था पर चलेगा। 9 अप्रैल को रायपुर में लॉकडाउन लगा था। इसके बाद से ही कई तरह की पाबंदियां थीं। अब तक रात 8 बजे के बाद रेस्टोरेंट वगैरह छोड़कर किसी भी दुकान को खुला रखने की अनुमति नहीं थी।
अब तक मिली इतनी छूट, जानिए क्या हैं शहर में काेरोना प्रोटोकॉल्स्
- रायपुर में कोचिंग सेंटर्स पहले ही खोले जा चुके हैं।
- नाइट कर्फ्यू हटाने से करीब 17 दिन पहले लाइब्रेरी और सिनेमा हॉल खोलने की छूट दे दी है।
- सब्जी मंडी, बाजार, अनाज की मंडियां, शोरूम, शराब की दुकानें, ठेला चौपाटी, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क, भी खुल रहे हैं।
- वॉटर पार्क, थीम पार्क, सिनेमा हॉल, थिएटर, स्विमिंग पूल, जंगल सफारी, तेलीबांधा तालाब, बूढ़ा तालाब, पुरखौती मुक्तांगन आम लोगों के लिए रात 8:00 बजे तक खुले रहेंगे।
- रात 10 बजे तक होटल या रेस्टोरेंट से अब ऑनलाइन पार्सल के अलावा, काउंटर से पार्सल भी लिया जा सकेगा। सिटिंग कैपेसिटी का 50 प्रतिशत लोग यहां बैठकर खा सकेंगे।
- कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते होटल या मैरिज हॉल में अब 10 की जगह 50 लोगों की मौजूदगी में शादी के कार्यक्रम हो सकेंगे।
- अंतिम यात्रा में अब 10 की जगह 20 लोग इकट्ठा हो सकेंगे।
दिखानी होगी निगेटिव रिपोर्ट
सफर से पहले कोविड रिपोर्ट दिखाने के नियम को भी अनिवार्य कर दिया है। कहा गया है कि हवाई यात्रा, रेल से सफर या सड़क से यात्रा करने वाले यात्रियों के पास 96 घंटे पहले तक की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए या वैक्सीन की दोनों डोज लगे होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। रायपुर जिले के भीतर रेलवे स्टेशन या बॉर्डर चेक पोस्ट से आगे जाने वाले जिन यात्रियों के पास ये दस्तावेज नहीं होंगे तो वहीं उनकी जांच की जाएगी और रिपोर्ट आने तक वे आइसोलेट रहेंगे।
कोविड की जानकारी छुपाई तो FIR होगी
कलेक्टर ने कोरोना की जानकारी छिपाने पर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही पॉजिटिव लोगों के सीधे संपर्क में आने वालों की जांच पर जोर दिया है। सौरभ कुमार ने कहा कि संक्रमित के संपर्क में आए लोगों की जानकारी छुपाई जा रही है। वो जांच के लिए भी आगे नहीं आ रहे। उन्होंने इसके लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट और नायब तहसीलदार एनके सिन्हा को अधिकृत किया है। उन्होंने रायपुर के SSP ने कहा है कि कुछ पुलिस अफसरों की ड्यूटी भी सिन्हा के साथ लगाएं।