- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस आई. टी सेल एवं सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को दायित्व दिया
कांग्रेस आई. टी सेल एवं सोशल मीडिया के पदाधिकारियों को दायित्व दिया
रायपुर 14 जुलाई 2021/ आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुये शासन की योजनाओं एवं संगठन की गतिविधियों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम की सहमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश आई. टी सेल एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों को विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी दी गयी है।
प्रदेश उपाध्यक्ष सागर सोलंकी प्रभारी-अभियान समन्वय, प्रदेश उपाध्यक्ष मणि वैष्णव प्रभारी-मीडिया, प्रदेश महासचिव शिखर कौशिक प्रभारी-रीच मॉनीटरिंग एंड एनालिटिक्स, प्रदेश महासचिव आयुष पांडेय प्रभारी-संगठन, प्रदेश महासचिव योगेश पानिग्राही सह प्रभारी-मीडिया, प्रदेश महासचिव स्नेहिल भारद्वाज सह प्रभारी-अभियान समन्वय, प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव सह प्रभारी-अभियान समन्वय का दायित्व दिया गया है।