• breaking
  • Chhattisgarh
  • कल से बस मालिकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

कल से बस मालिकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

4 years ago
144

Breaking : कल से सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी बसे, मांगों को लेकर बस स्वामियों  का प्रदर्शन-glibs.in

 

 

रायपुर 12 जुलाई 2021/ प्रदेश में बसों के पहिए कल से थम जाएंगे। दरअसल मंगलवार से बस मालिकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू हो रही है। बस मालिक सोमवार से राजधानी में धरने पर बैठे हैं। 40 प्रतिशत यात्री किराया बढ़ाने, खड़ी बसों पर टैक्स माफी सहित अन्य मांगों को लेकर बस मालिकों का धरना शुरू हो गया है। गौरतलब है कि बस मालिकों का कहना है कि उन्हें कोरोना काल में बड़ी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। बस मालिक सरकार से चालू बसों पर 40 फीसदी ​यात्री किराया बढ़ाने और जो बसे रोड पर नहीं चल रही हैं। उन पर टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं।

Social Share

Advertisement