• breaking
  • Chhattisgarh
  • महाराष्ट्र, MP, ओडिशा से हर दिन 4500 यात्री पहुंचते हैं बिलासपुर, पर जांच की सुविधा नहीं; इन 3 राज्यों में ही नए वैरिएंट के 30 केस मिल चुके

महाराष्ट्र, MP, ओडिशा से हर दिन 4500 यात्री पहुंचते हैं बिलासपुर, पर जांच की सुविधा नहीं; इन 3 राज्यों में ही नए वैरिएंट के 30 केस मिल चुके

4 years ago
160

रेलवे स्टेशन पर काउंटर बना है, पर वहां जांच ही नहीं की जाती। सब यात्री की मर्जी पर निर्भर करता है। वह चाहे तो जांच करा सकता है।

 

 

 

 

 

बिलासपुर 09 जुलाई 2021/    छत्तीसगढ़ में एक बार फिर लापरवाही का संक्रमण लोगों पर भारी पड़ सकता है। प्रदेश की सीमाओं से लगे महाराष्ट्र, ओडिशा और MP से हर रोज करीब 4500 यात्री बिलासपुर पहुंचते हैं। इसके बाद भी इनकी जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। खास बात यह है कि इन तीन राज्यों में ही कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के 30 से ज्यादा केस मिल चुके हैं। वहीं अफसर कहते हैं कि हमने जांच के आदेश दिए हैं। लोगों को भी गंभीरता से सोचना चाहिए।

इस बार दक्षिण के राज्यों से कोरोना वायरस के अटैक की आशंका है। ये अब डेल्टा प्लस वैरिएंट के रूप में सामने आया है।

दरअसल, इस बार दक्षिण के राज्यों से कोरोना वायरस के अटैक की आशंका है। ये अब डेल्टा प्लस वैरिएंट के रूप में सामने आया है और इसके सबसे ज्यादा मरीज दक्षिण के राज्यों में ही मिले हैं। वहीं प्रदेश का पड़ोसी मध्य प्रदेश भी इससे सुरक्षित नहीं है। मध्य प्रदेश में डेल्टा वैरिएंट प्लस के 7 केस मिल चुके हैं, जबकि 2 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। वहीं ओडिशा में एक और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 22 मरीज नए वैरिएंट के मिले हैं। महाराष्ट्र में भी एक मरीज की मौत हुई है।

रेलवे स्टेशन पर काउंटर बना है, पर वहां जांच ही नहीं की जाती। सब यात्री की मर्जी पर निर्भर करता है। वह चाहे तो जांच करा सकता है।

बस स्टैंड पर सुविधा नहीं, स्टेशन पर जांच ही नहीं होती

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में स्थिति को देखते हुए सरकार किसी लापरवाही के मूड में नहीं है, लेकिन उसकी बात अफसरों तक नहीं पहुंच पा रही। ट्रेन और बसों के माध्यम से रोजाना हजारों यात्री इन संक्रमित राज्यों से बिलासपुर पहुंच रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर काउंटर बना है, पर वहां जांच ही नहीं की जाती। सब यात्री की मर्जी पर निर्भर करता है। वह चाहे तो जांच करा सकता है। जबकि बस स्टैंड पर तो जांच की कोई व्यवस्था ही नहीं की गई है। बस स्टैंड पर तो जांच की कोई व्यवस्था ही नहीं की गई है।

डेल्टा वैरिएंट के मामले (1 जुलाई तक)
देशभर के 12 राज्यों में 3 माह के दौरान डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित 50 से अधिक मरीज मिल चुके हैं।

राज्य मरीज मौत
महाराष्ट्र 22 1
मध्य प्रदेश 7 2
तमिलनाडु 9 1
केरल 3 0
पंजाब 2 0
गुजरात 2 0
आंध्र प्रदेश 1 0
ओडिशा 1 0
राजस्थान 1 0
जम्मू-कश्मीर 1 0
हरियाणा 1 0
कर्नाटक 1 0

 

 

बुआई का समय होने के कारण मजदूरों लौट रहे घर

खेती-किसानी करने वाला अधिकतम वर्ग दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करता है। मानसून के दौरान धान की रोपाई के लिए वे अपने घरों को लौट रहे हैं। इसके चलते भी प्रदेश में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत ओडिशा से 2 दर्जन से अधिक बसें रोज आती हैं। इनसे 4500 से अधिक यात्री सफर करते है। इन राज्यों से दो दर्जन से से अधिक ट्रेनें भी हजारों यात्रियों को लेकर बिलासपुर पहुंचती हैं।

लोगों को जागरूक होना पड़ेगा

बिलासपुर CMHO प्रमोद महाजन कहते हैं कि लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। आम जनता जांच को लेकर गंभीर नहीं है। बाकी जितना मुमकिन है हम उतनी जांच करते हैं।

यात्रियों की जांच के आदेश दिए हैं

दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO साकेत रंजन कहते हैं कि बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की गंभीरता से जांच को लेकर आदेश दिए गए हैं। उनकी जांच भी की जा रही है।

Social Share

Advertisement