• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ के लिये कांग्रेस की घोषणापत्र क्रियान्वयन समिति की बैठक

छत्तीसगढ़ के लिये कांग्रेस की घोषणापत्र क्रियान्वयन समिति की बैठक

4 years ago
122

गरीब परिवारों को जुलाई से नवम्बर तक पांच माह का मिलेगा निःशुल्क चावल

 

 

 

 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश, एआईसीसी संचार विभाग प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम हुये शामिल
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की अल्पकाल में शानदार उपलब्धियों की तारीफ

 

 

 

 

 

रायपुर 05 जुलाई 2021/ छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस की घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति की बैठक पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश की अध्यक्षता और एआईसीसी संचार विभाग प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला और छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया की उपस्थितिमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी उपस्थित हुये।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 15 साल भाजपा ने सिर्फ वादाखिलाफी की। ढाई साल में कांग्रेस सरकार ने कोविड के चुनौतीपूर्ण समय और केन्द्र सरकार के निरंतर सौतेले व्यवहार के बावजूद शानदार उपलब्धियां प्राप्त की जो समयबद्ध घोषणा की कर्जमाफी की गंगाजल उठाकर उसे समय से पहले पूरा किया। हम अपनी हर घोषणा के प्रति गंभीर है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में से 66 लाख परिवारों में से इसमें से 52 लाख परिवारों को यदि उनयासी लाख, उनयासी प्रतिशत परिवारों को नगद हस्तांतरणडायरेक्ट कैश बेनिफिट से लाभ पहुंचाया गया। अभी तो 5 साल मे बेमुश्किल 3 साल नही ढाई साल का समय गुजरा है। लेकिन जिस तरीके से 19 लाख किसानों का 9000 हजार करोड़ का ऋण माफी किया गया। गंगाजल के हमनें शपथ ली थी, ऋणमाफी की और हमने इसे निश्चित समयावधि से पहले पूरा करने का फैसला लिया। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार, भूपेश बघेल की सरकार ने पहले किसानों को 2500 रूपये धान का दाम दिया और जब इसमें रोक लगाई यी तो राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम 2019-20 में 19 लाख किसानां को 5 हजार 628 करोड़ रूपये की राशि दी गयी। इसी किश्त में 57 करोड़ की राशि दी जायेगी। जिसकी शुरूआत हो गयी है। पहली किश्त 1500 करोड़ की दी जा चुकी है। बिजली बिल हाफ किया गया, 400 यूनिट का अब बिल साढे चार रूपये नही ढाई रूपये आता है और 1800 रूपये की जगह आधी राशि उपभोक्ताओं को लग रही है। 39 लाख 63 हजार उपभोक्ताओं को 1822 करोड़ की छूट बिजली बिल हाफ योजना से पहुंचायी गयी।

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मनरेगा में मनरेगा के क्रियान्वयन में देश में पहला स्थान अर्जित किया। इसकी 73 प्रतिशत वनोपज की खरीद छत्तीसगढ़ में हुयी। 100 करोड़ की गोरब खरीद, गोधन न्याय योजना 1000 स्वालंबी गौठान, तेन्दुपत्ता का दाम 2500 से बढ़ाकर 4000 रू., वनअधिकार पट्टे दिये गये जंगलो में रहने वाले, कुपोषण के खिलाफ जंग लगातार जारी है। बस्तर में गरीबी को समाप्त करने के लिये सरकार काम कर रही है। लोगो के प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिये सरकार काम कर रही है। कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई जब देश में दवाओं का शार्टेज था, बेड का शार्टेज था तो ऐसे समय में छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य में बहुत अच्छा काम किया। शिक्षा में सुकमा जिले के दुरस्त अंचलो में जो स्कुल बंद पड़े थे दशको से बंद पड़े थे उनक स्कुलों को फिर से खोला गया और वहां अब पढ़ाई शुरू हो गयी है।

Social Share

Advertisement