• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में होगी बरसात, अभी तक औसत से 16 फीसदी बारिश ज्यादा

छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में होगी बरसात, अभी तक औसत से 16 फीसदी बारिश ज्यादा

4 years ago
131

पूरे छत्तीसगढ़ : अगले दो दिन तक प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भारी से अति  भारी बरसात की चेतावनी, वज्रपात की भी संभावना - Chana Murra

 

 

 

 

 

रायपुर 05 जुलाई 2021/   छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में अभी बरसात हो रही है। कल से घिरे बादलों और हवाओं की वजह से इसकी संभावना बनी हुई थी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कम से कम 20 जिलों में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई है। इसके साथ ही इन जिलों में एक-दो स्थानों पर वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दोपहर बाद तीन बजे जारी त्वरित पूर्वानुमान के मुताबिक अगले चार घंटों में 20 जिलों में हल्की से मध्यम बरसात की अति संभावना बन रही है। इन जिलों में एक-दो स्थानों पर वज्रपात की भी अति संभावना है। मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए यह पूर्वानुमान बताया है, उसमें बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और इससे लगे जिले शामिल हैं। करीब तीन बजे से ही रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात शुरू हो चुकी थी।

इससे पहले मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया था, एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका बिहार से दक्षिण तटीय ओडिशा तक उत्तर पूर्व झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से नगालैंड तक बिहार, गंगेटिक पश्चिम बंगाल, असम होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके प्रभाव से आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

सीजन में सुबह तक 288 मिमी बरसात हो चुकी

मौसम विभाग के मुताबिक एक जून से आज सुबह 7.30 बजे तक प्रदेश में औसतन 288 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। एक जून से पांच जुलाई तक प्रदेश का सामान्य औसत बरसात 247.7 मिलीमीटर ही है। इस मान से इस बार की बरसात सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक है। सबसे अधिक 518 मिमी बरसात सुकमा में हुई है। यह सामान्य से 128 प्रतिशत अधिक है। सामान्य से सबसे कम बरसात बस्तर में हुई है। वहां 195 मिमी बरसात हुई है, जो सामान्य से 35 प्रतिशत कम है।

Social Share

Advertisement