- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- स्वास्थ्य मंत्री का पदनाम भी मुख्यमंत्री छपवाने वाले BMO की जांजगीर कलेक्टर ने की छुट्टी
स्वास्थ्य मंत्री का पदनाम भी मुख्यमंत्री छपवाने वाले BMO की जांजगीर कलेक्टर ने की छुट्टी
जांजगीर-चांपा 29 जून 2021/ जिले के सक्ती विकासखंड में कोविड टीकाकरण कार्ड में प्रिंटिंग मिस्टेक सक्ती के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को भारी पड़ गया। उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करने के साथ ही जांजगीर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
दरअसल सक्ती के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनिल चौधरी ने कोविड- टीकाकरण का ऐसा कार्ड छपवाया, जिसमें प्रदेश में दो मुख्यमंत्री बताए गए हैं। टीकाकरण कार्ड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की तस्वीर लगाई गई है, मगर दोनों तस्वीरों में पदनाम मुख्यमंत्री लिखा गया है। ऐसे कुछ कार्ड हितग्राहियों को बांट भी दिए गए जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया, हालांकि इस भूल को मुद्दा बनता देख सभी टीकाकरण प्रमाण पत्र वापस मंगा लिए गए मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बीएमओ डॉ अनिल चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस बीच कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने कोविड वैक्सीनेशन के कार्ड में त्रुटिपूर्ण प्रकाशन को गंभीरता से लेते हुए सक्ती के खंड चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।