- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मोबाइल लूटने आए बदमाश से भिड़ गई 22 साल की सोनिया
मोबाइल लूटने आए बदमाश से भिड़ गई 22 साल की सोनिया
रायपुर 28 जून 2021/ रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके की बजाज कॉलोनी में जो हुआ उससे इलाके के लोगों में डर और गर्व दोनों भाव है। डर इस वजह से क्योंकि घर के बाहर टहलती युवती पर एक लुटेरे ने हमलाकर मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की। लोग गर्व इस वजह से महसूस कर रहे हैं क्योंकि उस लुटेरे के 22 साल की सोनिया ने छक्के छुड़ा दिए। 15 से 20 मिनट तक वो बदमाश के साथ लड़ती रही। पूरी बहादुरी के साथ खतरनाक लुटेरे का सामना किया उसे भागने नहीं दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
50 फिट तक घसीटा घायल भी हुई, मगर हार नहीं मानी
सोनिया ने कहा कि मैं और मेरे पापा प्रकाश बंशी घर के बाहर ही टहल रहे थे। पास ही एक बाउंड्री वॉल के पास वो लुटेरा खड़ा हुआ था। जैसे ही पापा कुछ दूर गए उसने मुझपर सामने से हमला कर दिया। मेरा फोन छीनने लगा, मैंने फोन बिल्कुल टाइट पकड़ लिया। उसने मुझे धक्का दिया, मैंने चोर का शर्ट पकड़ लिया तो वो कपड़े उतारकर भागने की कोशिश करने लगा।
वो मुझे बार-बार धक्का दे रहा था। मुझपर हाथ उठा रहा था। उसे पकड़ने की वजह से मैं गिर गई। मैंने उसका पैर पकड़ लिया। वो भागने लगा और मुझे करीब 50 फिट तक घसीटा। तब तक पापा भी आ गए और कार से गुजर रहे दो अंकल ने मेरी मदद की चोर को हमने पकड़कर फिर पुलिस को फोन किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मेरा बायां पैर छिल गया है, पीठ पर मुझे चोट आई है। फोन की स्क्रीन टूट गई है।
इस बदमाश ने सोनिया पर हमला किया।
पहले भी इस तरह लोगों को लूट चुका है बदमाश
मौके पर पहुंची राजेंद्र नगर थाने की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोनिया पर हमला करने वाले लुटेरे का नाम दीपक बघेल है। इसका पेशा ही चोरी और डकैती है। इस पर रायुपर के कोतवाली थाने में भी लूट के कुछ केस दर्ज हैं। पहले ही दीपक इसी तरह लोगों के रुपए और मोबाइल फोन छीनकर भाग चुका है। राजेंद्र नगर के थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि रविवार को रिमांड पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इसने पहले भी कुछ घटनाएं की हैं हम वो डीटेल्स में जुटा रहे हैं।
छोटे भाई ने चोर को डांटा- मेरी दीदी को बहन मत बोल
सोनिया के पिता प्रकाश और मां मंजू और छोटा भाई यश इस पूरी घटना की वजह से घबरा गए थे। चोर को जब कॉलोनी के लोगों ने घेर लिया तो वो सोनिया से कहने लगा- बहन मुझे छोड़ दो जाने दो, गलती हो गई। इतने में सोनिया का छोटा भाई जोर से चिल्लाकर चोर को डांटते बोला- मेरी दीदी को बहन मत बोल। ये देखकर बड़े भी मुस्कुरा उठे थे। कॉलोनी के सभी लोगों ने सोनिया की इस बहादुरी भरे कदम की तारीफ की जिसकी वजह से ये लुटेरा पकड़ा गया।
क्राइम पेट्रोल देखकर सीखा अलर्ट रहना
सोनिया फाइन आर्ट्स की स्टूडेंट हैं। मुंबई के कॉलेज में एडमिशन लिया है। लॉकडाउन की वजह से रायपुर आकर फैमली के साथ रह रही हैं। सोनिया ने बताया कि क्राइम सीरीज के TV सीरीयल्स देखने की वजह से मुझ में थोड़ी अलर्टनेस आई है। जहां रहती हूं आस-पास खड़े लोगों को भांपकर सावधान रहती हूं। दूसरी लड़कियों को भी ऐसी सिचुएशन में डरने की बजाए फाइट करनी चाहिए।