• breaking
  • Chhattisgarh
  • दुर्ग जिले में 8 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें

दुर्ग जिले में 8 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें

4 years ago
128
Shops will now be able to open in Durg district till 8 pm, daily from 8 pm to 6 am, the lockdown will be implemented, the collector issued a new guideline, chhattisgarh | कलेक्टर ने जारी की अनलॉक की नई गाइड लाइन ...

 

 

 

 

भिलाई 28 जून 2021/    छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला भी संडे अनलॉक हो गया है। जिले में अब शाम 7 बजे की जगह रात 8 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी। पहले संडे को दोपहर 2 बजे तक ही मार्केट खोलने के आदेश थे। लेकिन दुर्ग कलेक्टर ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

कलेक्टर ने आदेश में कहा गया है कि रात 8 बजे के बाद अगली सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का पालन करना होगा। नई गाइडलाइन के मुताबिक शहर में सभी दुकानें सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम शॉपिंग मॉल, ठेला-गुमटी, सुपर, मार्केट, सुपर बाजार, अनाज मंडी,सब्जी मंडी, क्लब, शराब की दुकानें खुली रहेंगी।

इन पर पाबंदी रहेगी

  • शहर के स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, सिनेमा हॉल, थियटर सब बंद रहेगे।
  • सभी स्कूल, कॉलेज, स्टूडेंट के लिए बंद रहेंगे।
  • सभी प्रकार के सभा जुलूस, धरना-प्रदर्शन, सामाजिक राजनीतिक, धार्मिक, कार्यक्रमों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
  • सभी रिसोर्ट, सांस्कृतिक एवं पर्यटक स्थल जैसे शहीद पार्क सेक्टर-5 और मैत्री गार्डन अभी आम लोगों के लिए बंद रहेगे।

यह छूट मिलती रहेगी

  • जिला प्रशासन ने नए आदेश के मुताबिक सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल, कामर्शियल कॉम्प्लेक्स खुलेंगे।
  • सुपर मार्केट, सुपर बाजार, डिपार्टमेंटल स्टोर, फल-सब्जी मंडी, आनाज की सभी तरह की दुकानें और मार्केट खुलेंगे।
  • पान के ठेले, गुपचुप चाट, पकौड़ी, पाव भाजी की भी दुकानें खुलेंगी।
  • शहर में सभी तरह के शोरुम, क्लब, शराब दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, बच्चों के पार्क और जिम खुलेंगे।
  • लड़के या लड़की के घर पर फिर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किसी होटल या मैरिज हॉल में अब 10 की जगह 50 लोगों की अनुमति के तहत कार्यक्रम हो सकेंगा।
  • रात 10 बजे तक होटल या रेस्टोरेंट से अब ऑनलाइन पार्सल के अलावा, काउंटर से पार्सल भी लिया जा सकेगा। सीटिंग कैपेसिटी का 50% लोग यहां बैठकर खा सकेंगे।
  • थोक माल, वेयर हाउस, कार्गो, फल, सब्जी की लोडिंग, अन लोडिंग की अनुमति निर्धारित समय के लिए रहेगी।

जिले में कोरोना संक्रमण का हाल

कोरोना के नए संक्रमित मरीज हर दिन की संख्या करीब 10 हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि मौतें नहीं हो रही है। नए मरीजों से कुल मरीजों की संख्या 96 हजार 120 हो गई है। इसमें 94 हजार 141 मरीजों की रिकवरी और 1788 की मौत होने से एक्टिव मरीजों की संख्या 191 रह गई है। इसके अलावा जिले में कोरोना की पॉजीटिविटी की दर लंबे समय से 5% से भी नीचे चल रही है।

Social Share

Advertisement