- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- लगातार बढ़ रहे डीजल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन, 28 जून को ब्लैक डे मनाएंगे ट्रक मालिक
लगातार बढ़ रहे डीजल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन, 28 जून को ब्लैक डे मनाएंगे ट्रक मालिक
4 years ago
132
0
रायपुर, 27 जून 2021/ बस मालिकों के बाद ट्रक मालिक भी लामबंद हो गए हैं। डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर ट्रक मालिक जिला मुख्यालयों में 28 जून को ब्लैक डे मनाएंगे। कलेक्टर्स, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
देश भर में 4 मई के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम आम जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
वहीं बढ़ते पेट्रोल डीजल ईंधन की कीमतों से ट्रांसपोर्टर को भी काफी नुकसान हुआ है। जिसके बाद अब एआईएमटीसी (AIMTC) ने देशभर में काला दिवस मनाने की तैयारी की है।
द्वारा परिवहन के हित में और पेट्रोल डीजल के मूल्य में बेतहाशा हो रही वृद्धि को लेकर सोमवार 28 जून को सरकारी नीतियों के विरुद्ध काला दिवस मनाने का आवाहन किया गया।