• breaking
  • Chhattisgarh
  • प्रदेश भर में 29 जून से कुछ दिनों के लिए रुक सकती है बरसात

प्रदेश भर में 29 जून से कुछ दिनों के लिए रुक सकती है बरसात

4 years ago
183
रायपुर: बढ़ी गर्मी लेकिन आगामी दिनों में 4-5 डिग्री तक गिर सकता है पारा

 

 

 

 

रायपुर 26 जून 2021/   जून की शुरुआत से ही रुक-रुक कर हो रही बरसात के बाद तक मौसम के रुख में अब बदलाव दिखने लगा है। पिछले दो दिनों से रायपुर-दुर्ग संभागों में अधिकतर स्थानों पर बरसात नहीं हुई है। जबकि सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग के अधिकांश स्थानों पर बरसात जारी है। ऐसा स्थानीय सिस्टम के प्रभाव की वजह से हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि 29 जून के बाद कुछ समय के लिए बरसात रुक जाएगी।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मानसून की शुरुआत में ही छत्तीसगढ़ में इस साल सामान्य से अधिक बरसात हो चुकी है। एक जून से 25 जून तक 223 मिलीमीटर औसत बरसात दर्ज हुई है। इस सीजन में सामान्य बरसात केवल 149 मिलीमीटर है। यानी इस बार सामान्य से 49 प्रतिशत अधिक पानी गिरा है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा बताते हैं, बरसात अभी भी जारी है। जो सिस्टम बन रहा है उसका झुुकाव जिस ओर रह रहा है, उन क्षेत्रों में बरसात हो रही है। फिलहाल सिस्टम का झुकाव सरगुजा, बस्तर, दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव के कुछ क्षेत्रों की ओर अधिक है। ऐसे में बरसात इन्हीं इलाको में हो रही है। 29 जून के बाद बरसात रुकने की संभावना बन रही है। इसका मतलब है कि आसपास कोई सिस्टम नहीं बन रहा है। हवा में पर्याप्त नमी आ गई है। ऐसे में जिन क्षेेत्रों में अधिक गर्मी हाेगी वहां तेजी से बादल बनेंगे और बरसात होगी। बरसात के इस पैच में निरंतरता नहीं होगी।

20 जुलाई के बाद बरसात की झड़ी लगेगी

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा बताते हैं कि अभी तक का पैटर्न यही बताता है कि छत्तीसगढ़ में मानसून की 70 प्रतिशत वर्षा जुलाई और अगस्त के महीने में ही होती है। शेष 30 प्रतिशत जून और सितम्बर में बरसता है। अनुमान है कि 20 जुलाई से अगस्त के आखिर तक बरसात की झड़ी लगी रहेगी।

आज रायपुर और बस्तर संभागों में भारी बरसात संभावित

मौसम विभाग के मुताबिक आज एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक झारखंड और गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए माध्य समुद्र तल पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा झारखंड और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक द्रोणिका झारखंड से दक्षिण उड़ीसा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा भी होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः रायपुर संभाग और बस्तर संभाग के जिले रहने की संभावना है।

Social Share

Advertisement