• breaking
  • Chhattisgarh
  • 15 दिनों तक सभी विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

15 दिनों तक सभी विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

4 years ago
141

Chief Minister Bhupesh Baghel said Peepal plants should also be planted in Gothanas of chhattisgarh

 

 

 

 

रायपुर 25 जून 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से 15 दिनों तक सभी विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में विभागीय मंत्री, अधिकारी और एक्सपर्ट शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और अबूझमाड़ में दिए जा रहे पट्टों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

 

देखें तारीख
इसी तरह 26 जून को गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की समीक्षा करेंगे। 28 जून को खनिज विभाग, 29 जून को ऊर्जा विभाग, 30 जून को मनरेगा-रोजगार वृद्धि, गौठान, आजीविका केन्द्र की समीक्षा करेंगे।

एक जुलाई को सीएम स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। 2 जुलाई को गृह विभाग की बैठक लेंगे। 3 जुलाई को खाद्य विभाग और मार्कफेड की बैठक लेंगे। 5 जुलाई को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल संसाधन विभाग, 6 जुलाई को संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा विभाग की समीक्षा होगी।

इसी तरह 7 जुलाई को महिला एवं बाल विकास तथा आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, 8 जुलाई को वन, पर्यावरण, एनआरडीए, आरडीए, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल तथा 9 जुलाई को पाटन विधानसभा में संचालित कार्यों की समीक्षा करेंगे।

Social Share

Advertisement