• breaking
  • Chhattisgarh
  • दुर्ग-अजमेर के बीच 4 जुलाई से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन;15 माह से बंद बरौनी एक्सप्रेस भी 27 जून से पटरी पर, नहीं बदलेगा रूट

दुर्ग-अजमेर के बीच 4 जुलाई से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन;15 माह से बंद बरौनी एक्सप्रेस भी 27 जून से पटरी पर, नहीं बदलेगा रूट

4 years ago
114
छत्तीसगढ़ से राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए दुर्ग-अजमेर स्पेशल 4 जुलाई से चलेगी। वहीं 15 माह से बंद बरौनी एक्सप्रेस 27 जून से तय रूट पर ही चलेगी। - Dainik Bhaskar

 

 

 

बिलासपुर 25 जून 2021/     कोरोना संक्रमण की धीमी गति ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी है। अब कई ट्रेनें फिर पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हैं। छत्तीसगढ़ से राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए दुर्ग-अजमेर स्पेशल 4 जुलाई से चलेगी। हालांकि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी। वहीं 15 माह से बंद बरौनी एक्सप्रेस 27 जून से पटरी पर आ जाएगी। इसके गोंदिया से जबलपुर होकर चलने की चर्चाओं को विराम दे दिया गया है। ट्रेन दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर रूट से ही दौड़ लगाएगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से संचालित दुर्ग-अजमेर स्पेशल ट्रेन (08213) 4 जुलाई से प्रत्येक रविवार को शाम 4 बजे दुर्ग से रवाना होकर 4.40 बजे रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, 9.25 बजे अनूपपुर, अगले दिन अपराह्न 3.20 बजे जयपुर और शाम 5.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। वहीं अजमेर से (08214) अगले दिन 5 जुलाई को प्रत्येक सोमवार शाम 7.25 बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे जयपुर और अगले दिन रात 9.05 बजे रायपुर होते हुए 10.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, ट्रेन में 7 AC सहित 19 कोच होंगे

दुर्ग-अजमेर -दुर्ग ट्रेन का ठहराव दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, अशोकनगर, गुना, रुठियाई, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, अजमेर दिया गया है। लोगों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में 2 पावरकार, 3 जनरल, 7 स्लीपर, 4 AC-3, 2 AC-2, 1 फर्स्ट एसी सहित कुल 19 कोच रहेंगे। हालांकि यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।

बरौनी एक्सप्रेस का नया टाइम टेबल जारी

उत्तर प्रदेश होकर चलने वाली इस महत्वपूर्ण ट्रेन को पहले बदले रूट से चलाने का प्रस्ताव था। इसको लेकर टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया था। चर्चाएं बढ़ी तो रेलवे ने नया टाइम टेबल जारी कर दिया। यह ट्रेन बरौनी से 27 की सुबह छूटेगी और अगले दिन तय रूट दोपहर में रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव होते हुए शाम को गोंदिया पहुंचेगी। इसी तरह, 28 को गोंदिया से रात 9.15 बजे चलकर दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर होकर अगले दिन बरौनी पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज, चर्चाएं खारिज

रेलवे ने चर्चाओं को खारिज करते हुए ट्रेन का रूट बता दिया है। इसके बाद इस ट्रेन का स्टॉपेज बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, विंध्याचल, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया में दिया गया है।

Social Share

Advertisement