- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- “वर्तमान परिस्थितियों में टीका ही कोरोना से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है।” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
“वर्तमान परिस्थितियों में टीका ही कोरोना से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है।” मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर 23 जून 2021/ कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में 21 जून से देश में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में टीकाकरण की रफ्तार अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं फटक पाई है। टीकाकरण की सुस्त रफ्तार ने यहां सरकार की चिंता बढ़ा दी है। अब कहा जा रहा है, लोगों की सुविधा के लिए सोसाइटी अथवा संगठन अगर 100 से अधिक नाम देते हैं तो वहां टीकाकरण कैम्प लगा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, “वर्तमान परिस्थितियों में टीका ही कोरोना से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है।”
अभी तक केंद्र और राज्य सरकार अलग-अलग टीके लगा रहे थे। सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद 21 जून से व्यवस्था बदली है। केंद्र सरकार ने सभी नागरिकों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण का कार्यक्रम अपने हाथ में ले लिया है। उसके तहत प्रदेश भर में 2 हजार से अधिक केंद्रों पर कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा रहा है। सोमवार को देश भर में 85 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगा। देश में यह एक दिन में कोरोना टीकाकरण की सर्वाधिक संख्या है। मध्य प्रदेश ने उस दिन 16 लाख टीके लगाए, लेकिन छत्तीसगढ़ में केवल 91 हजार 172 डोज टीका लग पाया। मंगलवार को एक लाख 9 हजार लोगों को टीका लगा। अभी तक प्रदेश की केवल 23 प्रतिशत आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक लग पाई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की साफ-सफाई संबंधी अनुशासन का कड़ाई से पालन करें। सामाजिक आयोजनों में भी न्यूनतम उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि वायरस फिर फैल न पाए। फिलहाल सावधानी बरतना और टीका लगवाना ही एकमात्र उपाय है। मुख्यमंत्री ने कहा, “टीका लगवाने में कोई खतरा नहीं है, बल्कि यह हमें भविष्य में होने वाले खतरे से बचाएगा। जितनी जल्दी हम टीका लगवाएंगे, उतनी जल्दी हम अपना भविष्य सुरक्षित करते जाएंगे। मैंने खुद अस्पताल में जाकर टीका लगवाया है और अब मैं खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहा हूं।”
मुख्यमंत्री बोले, अभी खतरा टला नहीं है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर अब लगभग शांत हो चुकी है। नए मरीज बहुत कम आ रहे हैं। राज्य में आर्थिक गतिविधियां फिर से तेज हो रही हैं। बाजारों की रौनक लौट रही है। इन सबके बीच हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना का प्रकोप कम जरूर हुआ है, पर खत्म नहीं हुआ है। हमें कोविड अनुकूल व्यवहार को छोड़ना नहीं है। यह समय और अधिक सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारियां वहन करने का है। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। घर से बाहर निकलकर दफ्तर, बाजार, फैक्ट्री, खेत-खलिहान की ओर जाते समय पूरी सुरक्षा और सावधानी रखें।
तीसरी लहर के खतरों से भी चेताया
मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर में हमने बहुत कुछ खोया है। आर्थिक नुकसान तो हुआ ही, बहुत से प्रियजनों को भी कोरोना ने हमसे छीन लिया। यदि हम अब भी सचेत नहीं हुए तो तीसरी लहर को रोका नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा, कोविड संक्रमण को नियंत्रण में लाने में हमारे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, नर्सों, मितानिन बहनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, फ्रंटलाइन वर्कर्स, नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों, सफाई कर्मियों, सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाओं ने अथक परिश्रम किया है। रायपुर में टीकाकरण कैम्प के लिए इनसे करना होगा संपर्क
रायपुर जिला प्रशासन ने बताया, 100 से अधिक व्यक्ति होने पर किसी उचित स्थान पर टीकाकरण कैम्प लगाया जा सकता है। ऐसे टीकाकरण कैम्प का आयोजन कराने के लिए टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी और रायपुर के संयुक्त कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय से संपर्क किया जा सकता है।
इनको मिला है अलग-अलग विभागों-संगठनों में टीकाकरण का जिम्मा
शैलाभ साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी – वाहन चालक, अन्य स्टाफ, ट्रक संगठन, टैक्सी संगठन, बस ऑपरेटर संगठन, आटो संगठन।
पीके त्रिवेदी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र – उद्योगों में कार्यरत व्यक्ति, औद्योगिक स्थपनाएं, औद्योगिक संगठन।
पुलक भट्टाचार्य, अपर आयुक्त नगर निगम – आवासीय कॉलोनियां और संबंधित संगठन।
संबंधित कार्यपालन अभियंता – निर्माण एजेन्सियां, कार्यरत श्रमिक-ठेकेदार संगठन, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवाए. सीएसपीडीसीएल।
तरुण राठौर, खाद्य नियंत्रक – राशन दुकान संचालक, पीडीएस उपभोक्ता तथा होटल-रेस्टोरेन्ट, पेट्रोल पंप, एलपीजी वितरक, स्टाफ तथा संबंधित संगठन।
एएन बंजारा, जिला शिक्षा अधिकारी – शासकीय-अशाराकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के स्टाफ, वयस्क विद्यार्थी और संबंधित संगठन।
प्रशांत शर्मा, लीड बैंक मैनेजर – बैंक एवं डाकघरों में पदस्थ स्टाफ, वहां आने वाले ग्राहक तथा बैंक एवं डाकघर संबंधी संगठन।
देवकान्त साहू प्राचार्य, महिला आईटीआई सड्डू – रेलवे स्टेशन में कार्यरत स्टाफ, आने-जाने वाले यात्री तथा संबंधित रेलवे संगठन।
आशीष मिश्रा, जन सम्पर्क अधिकारी स्मार्ट सिटी प्राईवेट लिमिटेड – विभिन्न गैर सरकारी और सामाजिक संगठन।
भूपेन्द्र पाण्डेय, संयुक्त संचालक समाज कल्याण – अनाथालय, वृद्धाश्रम एव संबंधित संगठन।