• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के संचालक और प्रबंध संचालक हर्ष गौतम ही रहेंगे

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के संचालक और प्रबंध संचालक हर्ष गौतम ही रहेंगे

4 years ago
134

 

 

 

 

रायपुर 21 जून 2021/    छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के संचालक और प्रबंध संचालक हर्ष गौतम आगे भी कंपनी में बने रहेंगे। गौतम 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। उससे पहले ही सरकार ने आदेश निकालकर उन्हें फिर से वितरण कंपनी का संचालक और प्रबंध संचालक (MD) नियुक्त कर दिया है।

दरअसल बिजली विभाग में सहायक अभियंता के तौर पर 1983 से जुड़े हर्ष गौतम पिछले वर्ष तक कार्यपालक निदेशक थे। अगस्त 2020 में सरकार ने उन्हें तरक्की देकर संचालक और प्रबंध संचालक बना दिया। विद्युत वितरण कंपनी में यह काफी दिनों बाद हुआ जब कंपनी का कोई तकनीकी अफसर उसका मुखिया बना हो। हर्ष गौतम कार्यपालक निदेशक के तौर पर 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में उनकी सेवाओं को आगे जारी रखने के लिए नए आदेश की जरूरत थी। ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव अंकित आनंद ने नया आदेश निकालकर उनको फिर से MD बना दिया है। यह आदेश उनकी सेवानिवृत्ति के एक दिन बाद यानी एक जुलाई से प्रभावी होगी।

रायपुर से की है इंजीनियरिंग

हर्ष गौतम का जन्म महासमुंद के बसना में 10 जून 1959 को हुआ है। उन्होंने रायपुर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल में बीई किया। बाद में बिजली विभाग में उप अभियंता के तौर पर बसना से ही अपनी सेवा शुरू की।

Social Share

Advertisement