• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में रविवार को कम टेस्ट के बाद भी कोरोना के 352 नए मामले सामने आए, 10 मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में रविवार को कम टेस्ट के बाद भी कोरोना के 352 नए मामले सामने आए, 10 मरीजों की मौत

4 years ago
157

 

 

 

 

 

 

रायपुर  21 जून 2021/    छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम जरूर हुआ है लेकिन वह खत्म होता नहीं दिख रहा। शनिवार तक कोरोना के नए मामलों और कोरोना से होने वाली मौतों में गिरावट का दौर कायम नहीं रह पाया। रविवार को कम टेस्ट के बावजूद कोरोना के 352 नए मामले सामने आए। वहीं 10 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक दिन भर में कोरोना के 27 हजार 993 टेस्ट हुए। सामान्य दिनों में 40 हजार से 60 हजार टेस्ट रोज होते रहे हैं। टेस्ट की संख्या कम होने के बाद भी 352 नए मरीज मिले हैं। इस मान से प्रदेश की औसत संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक हो गई है। पिछले तीन-चार दिनों में यह सबसे ऊंची संक्रमण दर है। कोरोना के सबसे अधिक 27 मामले बीजापुर जिले से ही रिपोर्ट हुए हैं। जिस मुंगेली जिले में शनिवार को एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला था, वहां रविवार को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस एक दिन में कोरोना के 10 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 16 जून को 12 मौतें रिकॉर्ड हुई थी। 17 और 18 जून को 7-7 माैतें हुईं वहीं 19 जून को 9 मौत दर्ज की गई थी।

अब 9192 सक्रिय मरीज

प्रदेश में अब तक 9 लाख 90 हजार 675 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। उनमें से 13 हजार 387 की मौत हो चुकी। 9 लाख 68 हजार 96 लोग ठीक हुए। वहीं 9 हजार 192 लोग अभी भी अस्पतालों और होम हाइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं।

रायपुर में घटे लेकिन दुर्ग में बढ़े मरीज

एक दिन के अंतराल पर रायपुर में मरीजों की संख्या 24 से 17 हो गई। जबकि दुर्ग जिले में शनिवार को 11 नए मरीज मिले थे। रविवार को वहां 15 मरीज सामने आए। राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा में मरीजों की संख्या शनिवार के मुकाबले घटी है। लेकिन रायगढ़ और कोरबा में यह संख्या बढ़ी है।

सात जिलों में 10 मरीजों की मौत

रविवार को प्रदेश में 10 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 3 मौतें कोरबा जिले में हुई। दो मरीज रायगढ़ में अपनी जान गवां बैठे। राजनांदगांव, बालोद, रायपुर, धमतरी और कांकेर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। शनिवार को 9 जिलों दुर्ग, रायपुर, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़ और कांकेर में एक-एक मरीज की मौत हुई थी।

Social Share

Advertisement