- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रविवार संडे अनलॉक का पहला दिन : बाजार तो खुला मगर लोग नहीं पहुंचे,
रविवार संडे अनलॉक का पहला दिन : बाजार तो खुला मगर लोग नहीं पहुंचे,
रायपुर 20 जून 2021/ रायपुर में मौजूदा रविवार संडे अनलॉक का पहला दिन रहा। अब तक अनलॉक के आदेश के बावजूद हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा था। मगर इस संडे को दोपहर 2 बजे तक बाजार को छूट मिली। दुकानें खुलीं मगर लोग नहीं पहुंचे। बाजार खाली- खाली सा नजर आया और दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते बैठे दिखे। कुछ दुकानदारों ने जानबूझकर दुकान नहीं खोली। रायपुर में 9 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ था जो पिछले 4 हफ्तों से अनलॉक है।
रायपुर के मालवीय रोड, एमजी रोड, गोल बाजार, बंजारी रोड, संतोषी नगर और टाटीबंध जैसे शहर के प्रमुख इलाकों में बाजार की दुकानें आम दिनों की तरह ही खुलीं मगर भीड़-भाड़ थोड़ी कम नजर आई। एमजी रोड का वो संडे बाजार जो यहां दुकानों के रविवार को बंद होने की वजह से पूरे सड़क पर भरता था वहां फेरी वाले भी कम संख्या में पहुंचे और लोग भी नदारद थे ।मालवीय रोड में थोड़ी चहल-पहल दिखी।
पहले संडे का असर
दुकानदारों ने बताया कि क्योंकि पहला संडे अनलॉक था इसलिए लोगों की थोड़ी कमी बाजार में नजर आई। आने वाले हफ्तों में बाजार की रौनक थोड़ी बढ़ेगी। हालांकि सप्ताह में बाकी के 6 दिन बाजार में भीड़ भाड़ काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। जिसे संभालना प्रशासन के लिए नया सिर दर्द भी है।