- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने लगवायी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने लगवायी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज
रायपुर 17 जून 2021/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना टीके को-वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि- कोरोना वायरस का प्रभाव देश एवं प्रदेश में अभी कम जरूर हुआ है लेकिन यह महामारी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है, इसलिए प्रदेशवासियों को कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से टीका लगवाना चाहिए एवं अपने आस-पास के लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित तथा जागरुक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि- टीका लगवाने के साथ-साथ सतर्कता एवं सावधानी अत्यंत आवश्यक है। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना, भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना, बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोना तथा शासन द्वारा निर्धारित कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करके ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।