- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा का नया सत्र 16 जून से कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन होगी
छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा का नया सत्र 16 जून से कोरोना संक्रमण के कारण ऑनलाइन होगी
रायपुर 16 जून 2021/ गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल शिक्षा का नया सत्र 16 जून से ऑनलाइन शुरू होगा। कोरोना संक्रमण और तीसरी लहर के खतरे को ध्यान में रखकर अगले करीब दो माह तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन ही लगेंगी। जाहिर है, पहले दिन बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे इसलिए इस दफा पहले दिन तिलक लगाने या मिठाई बांटने जैसा कोई कार्यक्रम किसी स्कूल में नहीं होगा। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सरकारी ही नहीं, निजी स्कूलों ने भी शिड्यूल बनाकर तकरीबन सभी बच्चों को मोबाइल या टैब पर भेज दिया है।
शिक्षा विभाग के अफसराें का कहना है कि पिछले साल पढ़ाई को लेकर जो सिस्टम था। अभी वही रहेगा। ऑनलाइन पढ़ाई करायी जाएगी। पिछले साल से कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद हैं। इस साल फरवरी में हाई व हायर सेकेंडरी के लिए स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई, लेकिन काेरोना संक्रमण की वजह से बाद में इसे बंद करना पड़ा। गर्मी छुट्टी के बाद फिर नए सिरे से पढ़ाई की तैयारी की जा रही है। अभी ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
ऑफलाइन पढ़ाई को लेकर शिक्षा विभाग से कोई निर्देश जारी नहीं हुए है। सरकारी स्कूलों के साथ कई निजी स्कूलों में 16 जून से पढ़ाई शुरू होगी। जबकि कई निजी स्कूलों में 21 जून के बाद ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होगी। प्राइवेट स्कूलों ने इसे लेकर पूरा शेड्यल तय कर लिया है। निजी स्कूलों ने बताया कि छोटे बच्चों की कुछ घंटे की क्लास लगेगी। जबकि बड़े बच्चाें की कोर्स के अनुसार 3 से 4 घंटे की ऑनलाइन पढ़ाई हो सकती है।
सरकारी स्कूल के बच्चों को किताबें घर पहुंचायी जाएगी : सीजी बोर्ड में कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्रों को मुफ्त किताबें दी जाती है। इस बार यह किताबें घर पहुंचायी जाएगी। कोरोना संक्रमण की वजह से छात्राें के लिए स्कूल बंद हैं। उन्हें स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। इसलिए यह सिस्टम बनाया गया है। स्कूलों को किताबें मिलने के बाद 15 दिनों के भीतर सभी पात्र छात्रों तक किताबें पहुंचायी जाएगी। पात्र छात्रों को किताबें देने के बाद उनके पैरेंट्स से एक रजिस्टर में पावती ली जाएगी। इसे स्कूल अपने पास सुरक्षित रखेंगे।