• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश बघेल रायगढ़ और जशपुर में 592 करोड़ के विकास कार्य लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे 

CM भूपेश बघेल रायगढ़ और जशपुर में 592 करोड़ के विकास कार्य लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे 

4 years ago
127

Chhattisgarh: Congress mein badi jimmedari ki taiyari kar rahe hain CM Bhupesh  Baghel:Chhattisgarh: कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी की तैयारी कर रहे हैं सीएम भूपेश  बघेल! - Navbharat Times

 

 

 

 

​​​​​​​रायगढ़/जशपुर 14 जून 2021/     मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को रायगढ़ और जशपुर में 592 करोड़ रुपए के विकास कार्य जनता को समर्पित करेंगे। इसमें रायगढ़ में 308.31 करोड़ रुपए और जशपुर में 283.70 करोड़ रुपए के निर्माण और विकास के कार्य शामिल हैं। दोपहर 12 बजे होने वाले इस वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जशपुर में हॉकी टर्फ स्टेडियम, चाइल्ड ICU, सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं रायगढ़ में नए पुल, नई सड़कों, आदिवासी आश्रम भवन सहित अन्य विकास कार्यों की सौगात देंगे।

जशपुर में 81.95 करोड़ के 377 विकास कार्यों का होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री बघेल जशपुर जिले में निर्माण और विकास के 377 कार्यों का लोकार्पण करेगें। इसकी लागत राशि 81.95 करोड़ हैं।

  • 544 लाख रुपए की लागत के सिंथेटिक हॉकी टर्फ स्टेडियम
  • 976.00 लाख रुपए की लागत के जशपुर विकास खंड में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों आवासीय भवन निर्माण
  • 536.18 लाख रुपए की लागत के सुगाजोरी से सहसपुर पहुंच मार्ग
  • 488 लाख रुपए से कुनकुरी विकास खंड में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों आवासीय भवनों निर्माण
  • 215.14 लाख रुपए से अंकिरा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य
  • 187.96 लाख रुपए से 100 सीटर प्री. मैट्रिकआदिवासी कन्या छात्रावास बटईकेला
  • 976 लाख रुपए की लागत से पत्थलगांव विकास खंड में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवासीय भवनों का निर्माण

201.75 करोड़ रुपए के 208 कार्यों का करेंगे भूमि पूजन
जशपुर में 201.75 करोड़ रुपए की लागत के 208 निर्माण और विकास कार्यों का भूमि पूजन करेगें।

  • 4955.59 लाख रुपए से बतौली-बगीचा-चराईडाड़ (41.80 किमी) मार्ग का निर्माण कार्य
  • 994.90 लाख से 6 पोस्ट मैट्रिक छात्रावास
  • 465.84 लाख रुपए से शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल का भवन
  • 305.94 लाख रुपए की लागत से पत्थलगांव में प्री.मैट्रिक ST कन्या छात्रावास
  • 9935.24 लाख रुपए से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में नवीनीकरण और साधारण कार्य
  • 230 लाख रुपए से जिला चिकित्सालय जशपुर में 2 एफ टाइप स्टॉफ क्वार्टर
  • 301.71 लाख रुपए से मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना कार्य
  • 345.28 लाख चाइल्ड केयर यूनिट सह ICU कक्ष की स्थापना
  • 200 लाख रुपए से जैव विविधता पार्क स्थापना
  • 62 लाख रुपए से बायोमेडिकल वेस्ट यूनिट की स्थापना
  • 71 लाख रुपए से तहसील कार्यालय सन्ना निर्माण

रायगढ़ में 91.17 करोड़ रुपए के कार्यों का होगा लोकार्पण
रायगढ़ जिले में 91.17 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण होंगे। इसमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के तहत कुर्रा में 50 सीटर ST आश्रम भवन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ईकाई-2, धरमजयगढ़ में पाकरगांव से तोलमा सड़क निर्माण, बैसकीमुड़ा वाया होर्रोकृड़ा से लिबरा सड़क निर्माण, मड़वाताल से कुमा आरडी 10200 पुलिया, पांझर देवरी मार्ग पर मांड नदी पर पुल निर्माण कार्य शामिल हैं।

पुल, मार्ग और आवासीय भवन का होगा लोकार्पण

  • 4.32 करोड़ रुपए से रायगढ़ के नूनदरहा पांझरनाला में पुल निर्माण
  • 4.61 करोड़ रुपए से रायगढ़ के तुरेकेला से सरवानी मार्ग सपनई नदी में पुल निर्माण
  • 7.45 करोड़ रुपए से रायगढ़ से महाराज गंज से भुंडीबहरी मार्ग के पाथोर नाला पर पुल
  • 6.40 करोड़ रुपए से आमापाली से तोहलीकुंडा मार्ग पर केलो नदी पर पुल
  • 5.48 करोड़ रुपए से कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग रायगढ़ के खरसिया में जीएडी शासकीय आवास
  • 5.48 करोड़ रुपए से धरमजयगढ़ में जीएडी शासकीय आवास
  • 4.91 करोड़ रुपए से रायगढ़ के गांडापाली साजापाली ग्रामीण मार्ग
  • 12.63 करोड़ रुपए से खरसिया बाईपास क्रमांक एक का उन्नयन
  • 4.15 करोड़ रुपए से रायगढ़ के मुनंद बस्ती से धरमजयगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग तक डामरीकरण
  • 1.02 करोड़ रुपए से रायगढ़ के कुमरता से मैनपाट मार्ग
  • 3.86 करोड़ रुपए से रायगढ़ के सकरबोगा से ओडिशा सीमा मार्ग
  • 20 लाख रुपए से चवरपुर सारंगढ़ में सिंचाई नाली निर्माण
  • 20 लाख रुपए से झरन, लैलूंगा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में OPD कक्ष निर्माण

इसके अलावा जिले में 217. 69 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी मुख्समंत्री बघेल करेंगे। इसमें संबलपुरी में 3311 केवी विद्युत सब स्टेशन, 2140 कृषि पंपों का ऊर्जीकरण, मुनगा प्रसंस्करण के लिए कामन फेसिलिटी सेंटर, तमनार, नाचनपाली और गोबरसिंघा में छात्रावास भवन व रेडा में आश्रम भवन, विभिन्न समाजों के लिए 5 सामुदायिक भवन, शासकीय चिकित्सालय महाविद्यालय में स्टॉफ क्वार्टर सहित कई निर्माण कार्य और सड़कों का विकास व मार्ग का काम शामिल है।

Social Share

Advertisement