- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर दो प्रतिशत से कम हुई, लेकिन बीजापुर-बस्तर में कोविड संक्रमण में वृद्धि
छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर दो प्रतिशत से कम हुई, लेकिन बीजापुर-बस्तर में कोविड संक्रमण में वृद्धि
रायपुर 14 जून 2021/ छत्तीसगढ़ में तीन महीनों तक हाहाकार बचाने के बाद कोरोना की दूसरी लहर ढलान की ओर है। रविवार रात आए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की औसत संक्रमण दर 2 प्रतिशत से नीचे पहुंच गई है। इस बीच बस्तर क्षेत्र में संक्रमण दर के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी हैं। वहां बस्तर और बीजापुर जिलों का संक्रमण 4 प्रतिशत के करीब है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मार्च में दूसरी लहर का प्रकोप शुरू होने के बाद पहली बार कल प्रदेश में संक्रमण दर 1.5 प्रतिशत रही। कुल 32 हजार 428 नमूनों की जांच हुई। वहीं 459 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कांकेर और नारायणपुर में नए मरीजों की संख्या इकाई के अंकों में सीमित रही। लेकिन बस्तर जिले में सर्वाधिक 45 नए मरीज सामने आए। वहीं बीजापुर और जांजगीर-चांपा में 37-37 नए मामले सामने आए हैं। बस्तर और बीजापुर जिले में ही सक्रिय मरीजों की सर्वाधिक संख्या भी है। बस्तर में 901 मरीज और बीजापुर में 944 सक्रिय मरीज हैं। पिछले महीने तक स्थिति यह थी कि बस्तर संभाग के जिलों में कोरोना संक्रमण की दर प्रदेश में सबसे कम थी। वहां एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या भी कम थी। बताया जा रहा है, ऐसा इसलिए भी दिख सकता है कि प्रदेश के दूसरे हिस्सों में संक्रमण कम हो गया, लेकिन बस्तर में पहले जैसी ही स्थिति बनी हुई है। यह चिंताजनक हो सकता है। प्रदेश में कोरोना जांच केंद्रों पर भीड़ अब कम नजर आ रही है। रोजाना औसतन 40 हजार जांच हो रही है।
मार्च के बाद पहली बार 6 तक सीमित हुआ मौत का आंकड़ा
नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कुल 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई। यह मौतें बलौदा बाजार, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा और कोरिया जिले में हुई हैं। मार्च के दूसरे सप्ताह के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। अप्रैल और मई महीनों में कोरोना से मौतों के भयावह आंकड़़ों का औसत 160 प्रतिदिन का रहा है। इससे पहले 12 जून को 11 मरीजों की मौत का आंकड़ा आया था।
अब प्रदेश में 13677 सक्रिय मरीज ही बचे
रविवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 949 लोग इस महामारी से ठीक घोषित किए गए हैं। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 13 हजार 677 रह गई है। इनमें से करीब 90 प्रतिशत का इलाज होम आइसोलेशन में ही चल रहा है। शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हजार 82 थी।
मुख्यमंत्री बोले, महाराष्ट्र से लगे जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, नई दिल्ली में लॉकडाउन खुलने के बाद पॉजीटीविटी दर फिर से 0.5 प्रतिशत बढ़ गयी है। इसी तरह पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के बस्तर की सीमा से लगे जिलों में भी कोविड संक्रमण में वृद्धि की जानकारी मिल रही है। इससे सबक लेने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सभी पात्र लोग टीका जरूर लगवाएं, क्योंकि कोरोना से बचने का यही सबसे मजबूत उपाय है। टीके को लेकर किसी भी तरह के अफवाह या भ्रम में पड़ने से बचें।
मुख्यमंत्री ने सावधानी बरतने को भी कहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है, हमने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बहुत से प्रियजनों को खो दिया है। अपनी अर्थव्यवस्था को बचाए रखने के लिए हमें बहुत संघर्ष करना पड़ा है। राज्य में अब जाकर विकास ने फिर रफ्तार पकड़ी है। हमें हर हाल में छत्तीसगढ़ में कोरोना को दुबारा फैलने से रोकना होगा। इसके लिए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का सतत रूप से पालन करते रहना जरूरी है।