• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 जून और 16 जून को

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 जून और 16 जून को

4 years ago
143

 

 

 

 

 

 

रायपुर 13 जून 2021/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और नवनियुक्त प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का लोकसभा सदस्य 14 जून सोमवार को अपरान्ह 3.50 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर आ रहे है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और नवनियुक्त प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में 15 जून मंगलवार को प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया 15 जून मंगलवार को संध्या 4 बजे रायपुर से दिल्ली के लिये इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा रवाना होंगे।

16 जून 2021 बुधवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश एवं जिला प्रवक्ता का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों प्रभारी सचिव उपस्थित रहेंगे।

Social Share

Advertisement