• breaking
  • Chhattisgarh
  • केन्द्र सरकार प्रतिवर्ष MSP में वृद्धि कर रही है, राज्य सरकार किसानों को 25 सौ रुपए से ज्यादा की राशि दें : धरम लाल कौशिक

केन्द्र सरकार प्रतिवर्ष MSP में वृद्धि कर रही है, राज्य सरकार किसानों को 25 सौ रुपए से ज्यादा की राशि दें : धरम लाल कौशिक

4 years ago
122

Chhattisgarh Dharamlal Kaushik elected BJP legislature party leader - छत्तीसगढ़ में बीजेपी का नया चेहरा, धरमलाल कौशिक बने नेता प्रतिपक्ष

 

 

 

 

 

 

 

रायपुर 10 जून 2021/ किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कल धान सहित अन्य फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है। वहीं, समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के साथ ही छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का बड़ा बयान सामने आया है।

धरमलाल कौशिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि MSP बढ़ाने से किसानों को लाभ मिलेगा। केन्द्र सरकार प्रतिवर्ष धान के MSP में वृद्धि कर रही है। लेकिन राज्य सरकार धान का दाम 25 सौ रुपए नहीं दे रही है, राज्य सरकार किसानों को 25 सौ रुपए से ज्यादा की राशि दें।

बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का ऐलान कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में धान का समर्थन मूल्य 72 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया। 2021-22 के दौरान इसका एमएसपी अब 1940 रुपए प्रति क्विंटल होगा। बैठक में दलहन, तिलहन और अनाजों के एमएसपी में खासी बढ़ोतरी की गई है। सबसे ज्यादा एमएसपी तिल का बढ़ाया गया है। तिल के एमएसपी में 452 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।

 

Social Share

Advertisement