- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल महासमुंद जिले में 270 करोड़ रूपए की लागत के 258 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल महासमुंद जिले में 270 करोड़ रूपए की लागत के 258 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
रायपुर, 9 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में महासमुंद जिले में 270 करोड़ रूपए की लागत के 258 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमुंद में उपस्थित उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा और श्री रुचिर गर्ग, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी उपस्थित थे।
महासमुंद में संसदीय सचिव द्वय श्री द्वारिकाधीश यादव और विनोद सेवन लाल चंद्राकर, विधायक श्री देवेंद्र बहादुर सिंह और श्री किस्मतलाल नन्द सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।