- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सिलगेर फायरिंग के विरोध में नक्सलियों का आज छत्तीसगढ़ और गढ़चिरौली बंद
सिलगेर फायरिंग के विरोध में नक्सलियों का आज छत्तीसगढ़ और गढ़चिरौली बंद
सुकमा/बीजापुर 05 जून 2021/ छत्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर बार्डर स्थित सिलगेर गांव में हुई फायरिंग के विरोध में शनिवार को प्रदेश और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुलाए गए बंद के दौरान नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। सुकमा में कई जगह पर्चे फेंक कर बस्तर से सभी पुलिस कैंप हटाने की मांग की है। वहीं, नेशनल हाईवे-30 को भी पेड़ डालकर जाम करने का प्रयास किया। नक्सलियों के बंद को देखते हुए जवानों को अलर्ट किया गया है। सुकमा के देवरपल्ली के पास नक्सलियों ने जहां पर्चे फेंके, वहीं गगनपल्ली के पास नेशनल हाईवे-30 को भी जाम करने की कोशिश की।
बंद के दौरान नक्सली कई जगहों पर उत्पात मचा रहे हैं। सुकमा के देवरपल्ली के पास नक्सलियों ने जहां पर्चे फेंके, वहीं गगनपल्ली के पास नेशनल हाईवे-30 को भी जाम करने की कोशिश की। नक्सलियों ने वहां पर एक पेड़ काटकर डाल दिया। फिलहाल सूचना मिलने पर जवान लगातार मार्गों को बहाल करने में जुटे हुए हैं। फिलहाल अभी तक नक्सलियों की ओर से कुछ बड़ा करने की जानकारी सामने नहीं आई है।
सिलेगर फायरिंग पर विवाद, अफसर बोले- ग्रामीणों को रोका तो विवाद हुआ
नक्सलियों ने सिलगेर में 17 मई को हुई फायरिंग के विरोध में बंद बुलाया है। नक्सलियों का आरोप है कि पुलिस ने 9 ग्रामीणों को लापता कर दिया है। साथ ही लोगों से इसके खिलाफ प्रदर्शन करने और बस्तर संभाग से पुलिस कैप हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का भी कहना है कि वहां नक्सली नहीं थे। वहीं पुलिस अफसरों ने इसे नक्सली मुठभेड़ बताया है। उनका कहना है कि कैंप के विरोध में एकत्र हुए ग्रामीण तार की फेसिंग तोड़कर घुस रहे थे।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 7 जून को भी बुलाया है बंद
नक्सलियों ने गढ़चिरौली में हुई मुठभेड़ का भी विरोध शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि 21 मई को मुठभेड़ नहीं हुई थी, बल्कि जवानों ने पकड़ने के बाद 13 लोगों की हत्या की है। इसमें एक ग्रामीण भी शामिल है। इसके विरोध में 7 जून को गढ़चिरौली में बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों का आरोप है कि मारा गया एक युवक किशोर होली स्थानीय निवासी था। पुलिस ने उसे 2 लाख रुपए का इनामी बताया है। मुठभेड़ एटापल्ली में कसनसूर के पैड़ी गांव के पास C-64 कमांडो फोर्स के साथ हुई थी।