ये है तगड़े माइलेज की सस्ती बाइक, जानिए कीमत और खासियत
29 जनवरी 2022/ ऑटो मार्केट में एक से बढ़कर एक वाहन मौजूद हैं। इनमें सबसे से ज्यादा मांग दोपहिया वाहनों की रहती है। जिनका रोजाना आने-जाने का काम होता है उनकी पहली पसंद दोपहिया वाहन होती है। इनमें लोगों द्वारा बाइकों की ज्यादा मांग है। बाजारों में भी एक से बढ़कर एक बाइक मौजूद हैं जो अपने माइलेज और फीचर्स के लिए मश्हूर होती है। अगर आप कम बजट वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक दमदार बाइक लेकर आए हैं।
भारतीय लोगों की पसंदीदा दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉप कम बजट की कई बाइक सेल कर रही है। इनमें सबसे सस्ती हीरो एचएफ डीलक्स बाइक है। इसे कंपनी द्वारा पूरी तरह से पैसा वसूल और किफायती बाइक बनाई गई है। इसके खासियत के आगे कीमत तो कुछ भी नहीं है, आइए आपको 55 हजार रुपये से कम कीमत वाली मोटरसाइकिल के बारे में बताते हैं…
Hero Motocorp HF Deluxe Bike Engine
हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ डीलक्स बाइक को बीएस6 मानको के 97.2cc इंजन में पेश किया है। ये इंजन एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर में मौजूद है। इसमें 4 स्पीड का ट्रांसमिशन है। इसका इंजन 8.24 bhp पावर और 8.05 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।
55 हजार रुपये से भी कम कीमत
HF डीलक्स मोटरसाइकिल के कीमत की अगर बात करें तो इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 52,700 रुपये है। इसका ऑल एफआई-आई 3 एस की कीमत 63,400 रुपये हो सकती है। जबकि इस बाइक के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वाले मॉडल 53,700 रुपये की कीमत है। हीरो मोटोकॉर्प HF डीलक्स 1 लीटर पेट्रोल में 83 किलो मीटर तक का माइलेज देती है।
आपको बता दें कि हीरो HF डीलक्स के पिछले हिस्से में रियर स्वंग आर्म समेत 2-स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन है। जबकि, इसके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन है। अगर आप सस्ती और तगड़े माइलेज की बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।