• breaking
  • Sports
  • भारत Vs साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट : टीम इंडिया बिना विकेट खोए 50 के पार

भारत Vs साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट : टीम इंडिया बिना विकेट खोए 50 के पार

3 years ago
191

india vs south africa ind vs sa first test match live updates live scorecard and ball by ball updates from Dr ys Rajasekhara Reddy aca vdca Cricket Stadium Visakhapatnam - IND vs

सेंचुरियन, 26 दिसंबर 2021/   भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया है। 19 ओवर तक IND का स्कोर बिना 56/0 है। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर है। भारत की प्लेइंग XI में अजिंक्य रहाणे को शामिल किया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को टीम में जगह नहीं मिली है।

18वां ओवर डाल रहे मार्को जेन्सन की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने मयंक अग्रवाल का आसान का कैच छोड़ दिया। जेन्सन की गेंद अतिरिक्त उछाल के बाद मयंक के बल्ले का किनारा लेते हुए डी कॉक के पास पहुंची थी, लेकिन वह गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे। मयंक उस समय 36 के स्कोर पर बैचिंग कर रहे थे।

मयंक ने एक ही ओवर में लगाए 3 चौके
भारतीय पारी के 10वें ओवर में ओपनर मयंक अग्रवाल ने टेस्ट डेब्यू कर रहे मार्को जेन्सन के ओवर में 3 चौके लगाए। मयंक ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर कवर ड्राइव, चौथी और पांचवीं गेंद पर मिडऑन की दिशा में चौका लगाया।

SA ने गंवाया रिव्यू
पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर सा. अफ्रीका ने केएल राहुल के खिलाफ कैच की अपील की। दरअसल, कगिसो रबाडा की गेंद राहुल के गेंद कंधे से लगकर कीपर के पास पहुंची। SA को लगा कि गेंद राहुल के ग्‍लव्‍स से लगकर कीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों में गई। मेजबान टीम ने DRS लिया और उसमें नजर आया कि गेंद राहुल को छूए बिना डी कॉक के दस्तानों में गई थी।

रहाणे पर भरोसा, अय्यर बाहर
पिछले काफी समय से अजिंकय रहाणे आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहला मैच में भी उन्होंने फैंस को खासा निराश किया था। ऐसा माना जा रहा था कि सेंचुरियन टेस्ट में भी शायद ही उनको मौका मिलेगा, लेकिन कैप्टन कोहली ने उनके ऊपर विश्वास जताया और अंतिम XI में शामिल किया। हालांकि NZ के खिलाफ यादगार टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली।

भारत पहले टेस्ट में 5 गेंदबाजों के साथ उतरा है। बुमराह, शमी और सिराज के अलावा ऑलराउंडर के रूप में शार्दूल ठाकुर को टीम में लिया गया हैं। रविचंद्रन अश्विन स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Social Share

Advertisement