• breaking
  • News
  • भोपाल और इंदौर में कल से नाइट कर्फ्यू; गुजरात में अहमदाबाद समेत 4 शहरों में इसे 31 मार्च तक बढ़ाया गया

भोपाल और इंदौर में कल से नाइट कर्फ्यू; गुजरात में अहमदाबाद समेत 4 शहरों में इसे 31 मार्च तक बढ़ाया गया

4 years ago
191

Relaxation given by the Union Home Ministry in the night curfew now what is  the new timing of the curfew

 

 

 

 

नई दिल्ली, 16 मार्च 2021/   देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश और गुजरात में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। तेजी से बढ़ रहे मामलों की वजह से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी, लेकिन व्यापारियों को बाजार अनिवार्य रूप से बंद करना होगा।

वहीं, गुजरात में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि गुजरात के इन शहरों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था, लेकिन इसका समय रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक था।

इस बीच महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और ​हरियाणा में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, बीते दिन 21 हजार से ज्यादा मामले सिर्फ इन्हीं 8 राज्यों में आए थे। पिछले 24 घंटे में यह देश में सामने आए कुल नए केस का 86.39% है।

Social Share

Advertisement