• breaking
  • News
  • पीएम मोदी ने वडोदरा में रखी एयरक्राफ्ट प्लांट की आधारशिला

पीएम मोदी ने वडोदरा में रखी एयरक्राफ्ट प्लांट की आधारशिला

2 years ago
93

पीएम मोदी ने वड़ोदरा में रखी टाटा-एयरबस प्लांट की नींव, कहा- मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब के मंत्र पर बढ़ रहा भारत - pm modi roadshow in vadodara to lay

30 अक्टूबर 2022/  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर वडोदरा पहुंच गए हैं। यहां पीएम ने एक रोड शो में हिस्सा लिया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ नजर आई। रविवार को दौरे के पहले दिन पीएम मोदी कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, लेकिन आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है वडोदरा, जहां पीएम मोदी टाटा एयरबस प्लांट की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाएंगे। इसके अलावा दिवाली मिलन समारोह में भी हिस्सा लेंगे। गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग अगले एक-दो दिनों में कभी भी चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है। इस बार का गुजरात चुनाव भी दिलचस्प होगा, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस के अलावा मैदान में आम आदमी पार्टी भी है। कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में यह पहला विधानसभा चुना लड़ेगी।

Social Share

Advertisement