मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – राहुल ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें, इसके लिए हम दबाव भी डालेंगे; उनके अलावा कोई विकल्प नहीं
नई दिल्ली, 27 अगस्त 2022/ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वे राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए मनाएंगे। अगर वे नहीं माने तो उन पर दबाव भी डालेंगे। उन्होंने यह बात गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने के एक दिन बाद कही। आजाद ने अपने इस्तीफे में राहुल पर कांग्रेस को बर्बाद करने का आरोप लगाया था।
राहुल के अलावा कोई विकल्प नहीं
खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी के अलावा पार्टी में कोई दूसरा नेता नहीं है जो देशभर में लोकप्रिय हो। ऐसे ही किसी नेता को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए जिसे कश्मीर से कन्या कुमारी और गुजरात से बंगाल तक जनता का समर्थन हासिल हो। कोई ऐसा नेता जो जाना-माना नाम हो और जिसे पूरी कांग्रेस पार्टी स्वीकार करती हो।
भारत जोड़ने के लिए राहुल गांधी की जरूरत
खड़गे बोले, ‘पार्टी की खातिर, देश की खातिर, संघ और भाजपा से लड़ने के लिए और देश को एकजुट रखने के लिए हम राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बनने की अपील करेंगे। हम राहुल गांधी के पीछे खड़े हैं। हम उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे। पार्टी की आगामी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि भारत जोड़ने के लिए राहुल गांधी की जरूरत है।’