• breaking
  • News
  • रक्षाबंधन के बाद अब जन्माष्टमी तिथि को लेकर भी असमंजस

रक्षाबंधन के बाद अब जन्माष्टमी तिथि को लेकर भी असमंजस

2 years ago
115

Janmashtami 2022 Date: रक्षाबंधन के बाद अब जन्माष्टमी तिथि को लेकर भी असमंजस

13 अगस्त 2022/   सावन शुक्‍ल पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया होने के चलते इस बार रक्षाबंधन पर्व दो दिन (11 व 12 अगस्‍त को) मनाया गया। अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिरों से लेकर विभिन्न समितियों ने नंदलाला के जन्‍मोत्‍सव की तैयारी शुरू कर दी है। साज-सज्जा की जा रही है। दूधिया रोशनी की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन रक्षाबंधन की तरह जन्माष्टमी मनाने को लेकर भी तिथि में असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है। कुछ पंडित 18 अगस्‍त को तो कुछ 19 को जन्माष्टमी मनाने की बात कह रहे हैं। दरअसल भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर्व की तिथि को लेकर कुछ मतभेद हैं। कैलेंडर के अनुसार 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बताई गई है, लेकिन कुछ ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त गुरुवार की रात 09:21 से शुरू हो रही है।

अष्टमी तिथि 19 अगस्त को रात 10:50 बजे समाप्त होगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म आधी रात को हुआ था, इस वजह से कुछ लोग 18 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे। वहीं, शास्त्रों के अनुसार हिंदू धर्म में उदया तिथि सार्वभौमिक है। इसलिए कुछ पंडितों का यह भी कहना है कि 19 अगस्त को जन्माष्टमी का व्रत को रखना सहीं रहेंगा और इसी दिन श्री कृष्ण जन्‍माष्‍टमी भी मनाई जाएगी।

Social Share

Advertisement