मानसून सत्र का 11वां दिन : लोकसभा से विपक्षी सांसदों का निलंबन खत्म, स्पीकर बोले- अब सदन में तख्तियां लहराईं तो सख्त एक्शन होगा
नई दिल्ली, 01 अगस्त 2022/ लोकसभा में विपक्षी सांसदों के निलंबन को हटाने का प्रस्ताव पारित हो गया है। सांसदों का निलंबन निरस्त कर दिया गया है। स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों को चेतावनी दी है कि अब सदन में तख्तियां लहराईं तो सख्त एक्शन होगा। सदन में अब बढ़ती महंगाई को लेकर चर्चा शुरू होगाी।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित
मानसून सत्र का 11वां दिन हंगामेदार रहा। सोमवार को दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही समय बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया। लोकसभा की कार्यवाही दोबारा दोपहर 12 बजे शुरू हुई। इसके बाद निलंबित सांसदों की बहाली को लेकर हंगामा हुआ और लोकसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
राज्यसभा में भी ED की कार्रवाई को लेकर हंगामा और नारेबाजी की गई। इसके बाद राज्यसभा को भी 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस के सांसद शिवसेना सांसद संजय राउत की ED की ओर से गिरफ्तारी, सरकार के केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और मौजूदा सत्र से अपने चार लोकसभा सांसदों के निलंबन के मुद्दे को लेकर हंगामा किया।