• breaking
  • News
  • संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

2 years ago
112

Parliament Monsoon Session Live Updates Congress Bjp Spar Over Remarks On  President News In Hindi - Parliament Monsoon Session Live: संसद में विपक्ष  का हंगामा, लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक

नई दिल्ली, 29 जुलाई 2022/ 18 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी है. विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और अग्निपथ मुद्दे पर चर्चा की मांग पर हंगामा कर रहा है, जबकि सत्ता पक्ष इन मुद्दों पर चर्चा से बचता दिख रहा है. आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ. इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक फिर सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

आज जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने महंगाई पर चर्चा कराने की मांग की, जबकि सत्ता पक्ष राष्ट्रपत्नी कमेंट विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग करने लगे. सदन में शोर शराबा और हंगामा देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी. बाद में दोपहर 12 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर से शोर-शराबा होने लगा. इसे देखते हुए सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दगी गई.

उधर, राज्यसभा में भी विपक्षी सांसद महंगाई पर चर्चा कराने की मांग करने लगे. इस पर उपसभापति हरिवंश ने कहा कि राज्य सभा के चेयरमैन ने कल ही कहा है कि अगले हफ्ते से महंगाई पर चर्चा होगी, इसलिए आज कोई नोटिस स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस पर विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसे देखते हुए सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. बाद में इसे सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

इस बीच, बीजेपी ने संसद में अपनी रणनीति बनाते हुए कहा है कि बीजेपी संसद के दोनों सदनों में सोनिया गांधी से माफी की मांग करेगी. जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अर्जुन मेघवाल , पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी की बैठक में इसका फ़ैसला किया गया. इधर, संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस के सांसदों ने प्रदर्शन किया है. इन सांसदों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से माफी की मांग की है. इनका कहना है कि जिस तरह से सोनिया गांधी के साथ व्यवहार किया गया है, उससे लगता है कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है.

लोकसभा में सत्ता पक्ष के सांसद जहां सोनिया गांधी माफी मांगो, माफी मांगो के नारे लगा रहे थे, वहीं कांग्रेस और डीएमके के सांसद स्मृति ईरानी से माफी की मांग कर रहे थे. लगातार हंगामे की वजह से राज्यसभा से अब तक 27 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं, जबकि लोकसभा से चार सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है. राज्यसभा के 23 सांसदों का निलंबन आज खत्म हो जाएगा.

Social Share

Advertisement