• breaking
  • News
  • संसद के मानसून सत्र का 7वां दिन : हंगामे के चलते राज्यसभा से विपक्ष के 19 सांसद हफ्तेभर के लिए सस्पेंड, इनमें तृणमूल के सात MP

संसद के मानसून सत्र का 7वां दिन : हंगामे के चलते राज्यसभा से विपक्ष के 19 सांसद हफ्तेभर के लिए सस्पेंड, इनमें तृणमूल के सात MP

2 years ago
107

Parliament Monsoon Session: 18 जुलाई से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र,  राष्ट्रपति चुनाव भी इसी दिन - monsoon session of parliament likely to begin  from july 18 - Navbharat Times

नई दिल्ली, 26 जुलाई 2022/  संसद के मानसून सत्र का आज 7वां दिन है। मंगलवार को विपक्ष ने GST और महंगाई पर जोरदार हंगामा किया। इसके बाद राज्यसभा से विपक्ष के 19 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही पहले एक घंटे और फिर दिनभर के लिए स्‍थगित करनी पड़ी। इधर, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद ही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

सस्पेंड किए गए सांसदों में सुष्मिता देव, डॉ. शांतनु सेन और डोला सेन के अलावा मौसम नूर, शांता छेत्री, नदीमुल हक, अभी रंजन विश्‍वास (सभी तृणमूल कांग्रेस) के अलावा ए. रहीम और शिवदासान (वामदल), कनिमोझी (डीएमके), बीएल यादव (टीआरएस) और मोहम्‍मद अब्‍दुल्‍ला का नाम शामिल है। खास बात यह है कि इनमें कांग्रेस का कोई सांसद नहीं है।

राज्यसभा से तृणमूल, DMK, TRS और CPI के कुल 19 सांसद निलंबित किए गए हैं।

राज्यसभा से तृणमूल, DMK, TRS और CPI के कुल 19 सांसद निलंबित किए गए हैं।
Social Share

Advertisement